New Delhi, 25 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. मालदीव में बसे प्रवासी भारतीय पीएम मोदी को देखकर काफी खुश हुए. हाथों में तिरंगा और जुबान पर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ का नारा था.
पीएम मोदी भी प्रवासी भारतीयों के पास पहुंचे और उनसे संवाद किया. इस मुलाकात की खुशी सबके चेहरे पर दिख रही थी. प्रवासी भारतीय दीपिका ने उनसे मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर की. से बातचीत में दीपिका ने कहा कि पीएम मोदी से मिलना एक सुखद और अविस्मरणीय अनुभव रहा. उन्होंने बताया कि पीएम ने उनकी बेटी को दुलारा, जिससे वह बेहद भावुक हो गईं.
दीपिका ने कहा, “दो दिन से रात को नींद नहीं आई, बस यही उत्साह था कि पीएम से मिलना है. यह मेरा सपना था, जो आज पूरा हुआ. पीएम मोदी को इतने करीब से देखना और उनसे मिलना अविश्वसनीय है.”
भारतीय समुदाय के जय ने कहा, “पीएम के साथ संक्षिप्त बातचीत बेहद यादगार रही, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. पीएम मोदी से करीब से मिलने का मौका मिला; यह गर्व का पल है. बातचीत के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.” पीएम मोदी ने बच्चों के साथ समय बिताया.
वहां मौजूद छात्रा दीया ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. हम उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे. मुलाकात के बाद मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सच है. मैंने अपने दोस्तों से पूछा, क्या यह वाकई हुआ है? हम लोग पीएम मोदी से मिले हैं!”
दीया ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि पीएम मोदी से मिलना उनके लिए एक अविस्मरणीय और गर्व का क्षण था.
–
डीकेएम/केआर
The post मालदीव में पीएम मोदी: प्रवासी भारतीय गदगद, मुलाकात के बाद महिला बोली, ‘दो दिन से तो मैं सोई नहीं ‘ appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- 'विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता'
बिहार एसआईआर : एडीआर ने दस्तावेजों की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने की निंदा की
पेपर में लपेट रखा था धारदार हथियार, मंदिर में घुसते ही पुजारी की गर्दन पर रख दिया, जानें पूरा मामला
सहारनपुर में मस्जिद-मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एक्शन, सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
'चालबाज' के डायरेक्टर का आरोप- राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी पर वजन कम करने का दबाव डाला, बेहोश हुईं और चोट लगी