जोधपुर, 4 नवंबर . Rajasthan के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में Tuesday को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया. इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि गैस लीकेज या सिलेंडर में प्रेशर बढ़ने से यह हादसा हुआ.
अतिरिक्त Police अधीक्षक (ग्रामीण) Bhopal सिंह लाखावा ने बताया कि हरढाणी गांव में गैस वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में लगभग 10 से 11 लोग घायल हुए हैं, इसमें से 2-3 लोग गंभीर हैं. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए टीम भेजी जा रही है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि सभी घायलों को बावड़ी क्षेत्र से एमडीएम अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को बहुचोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है. चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है.
इस बीच, Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, जोधपुर में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कई लोगों के घायल होने का समाचार बेहद चिंतित करने वाला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.”
–
पीएसके
You may also like

स्कैमर्स के लिए APK लिंक बना 'अलादीन का चिराग', जान लीजिए यह फाइल कैसे करती है काम

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

White Discharge Causes : व्हाइट डिस्चार्ज को न करें अनदेखा, समय रहते अपनाएं ये ज़रूरी कदम

America: ट्रंप की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत गए जोहरान ममदानी, ट्रंप को झटका

Vastu For Plants : घर में रखें ये पौधे, वास्तु के अनुसार बढ़ेगी समृद्धि और शांति




