मुंबई, 13 नवंबर . बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. ‘फाइटर’ स्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके पिता राकेश रोशन को ‘करण अर्जुन’ से ‘भाग अर्जुन भाग’ का आइडिया आया था.
शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई शानदार सितारों से सजी राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 13 जनवरी 1995 को रिलीज हुई थी.
इस बीच ‘फाइटर’ स्टार ऋतिक रोशन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की कहानी से जुड़े मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता राकेश रोशन सलमान खान के किरदार संग क्लाइमेक्स आइडिया पर पहुंचे और कहा, “भाग अर्जुन भाग.”
ऋतिक ने पोस्ट में लिखा “1992 की वह दोपहर जब हम सभी पिताजी के लिविंग रूम में बैठे थे और लेखक करण अर्जुन की पटकथा पर विचार-विमर्श कर रहे थे, कमरे में एक और लंबी खामोशी के बाद (कभी-कभी ये खामोशी 10-15 मिनट से अधिक समय तक चलती थी) अचानक पिताजी ने कहा “एक आइडिया आया.”
उन्होंने आगे बताया कि “इंटरवल फाइट सीक्वेंस की बीट्स देखी और जैसे-जैसे वे बात करते गए, उनकी भावनाएं बढ़ती गईं और उनके दिमाग में अचानक से आया “भाग अर्जुन भाग.”
‘वॉर’ स्टार ने आगे बताया, “उस वक्त मैं 17 साल का था और मैंने दर्शकों के उत्साह का पहला झटका अनुभव किया मेरे रोंगटे खड़े हो गए और कमरे में किसी मूवी थिएटर की तरह तालियां बजने लगीं. वास्तव में मुझे उसी वक्त समझ में आ गया था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है!”
अभिनेता ने आगे कहा कि “अब 30 साल बाद मैं 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में ‘करण अर्जुन’ का पुनर्जन्म देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहा हूं.”
ऋतिक ने फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया और अपने पिता निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एनटीआर जूनियर के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ की अगली कड़ी है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए चौथे टी20 की तारीख और समय
पूर्वांचल में मौसम ने अचानक से बदला मिजाज, सुबह-सुबह सर्द हवाओं और कोहरे ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया
गुरु पुष्य योग : खरीदारी का महामुहूर्त 21 नवंबर को, चार गुना मिलेगा फल
Happy Birthday Adam Gilchrist: कोई था जो धोनी से भी पहले, विकेट के पीछे से मैच पलट देता था
आज आधी रात हरि-हर मिलन, श्रीहरि को सृष्टि का भार सौंपेंगे महाकाल