बीजिंग, 28 अप्रैल . 2024 में पर्यावरण की स्थिति और पर्यावरण संरक्षण लक्ष्यों की पूर्ति पर चीनी राज्य परिषद की रिपोर्ट विचार-विमर्श के लिए 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी की 15वीं बैठक में प्रस्तुत की गई. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार जारी रहा.
पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण मंत्री हुआंग रुनछ्यू ने राज्य परिषद द्वारा नियुक्त अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता स्थिर हुई और इसमें सुधार हुआ तथा गंभीर प्रदूषण वाले दिनों की संख्या में काफी कमी आई.
प्रीफेक्चर स्तर और उससे ऊपर के शहरों में महीन कण पदार्थ (पीएम 2.5) की औसत सांद्रता 29.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो वर्ष 2023 से 2.7% कम थी.
अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों का अनुपात 87.2% था, जो 1.7 प्रतिशत अंक अधिक था. भारी प्रदूषण वाले दिनों का अनुपात 0.9% था, जो 0.7 प्रतिशत कम था.
राष्ट्रीय सतही जल गुणवत्ता में सुधार जारी रहा तथा वर्ग I से III गुणवत्ता वाले सतही जल खंडों का अनुपात 90.4% तक पहुंच गया, जो वर्ष 2023 से 1.0 प्रतिशत अंक अधिक है, तथा पहली बार 90% से अधिक है.
इसी समय, चीन के अधिकार क्षेत्र में समुद्री जल की गुणवत्ता मूल रूप से स्थिर है. राष्ट्रीय मृदा पर्यावरणीय जोखिमों को मूलतः नियंत्रित कर लिया गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ⤙
किराए के घर में रहते थे पति-पत्नी, उसे मकान में हुआ कुछ ऐसा कि भागकर पहुंचा दरोगा, जब देखा अंदर का नजारा तो ⤙
उन्नाव में छात्रा की हत्या: प्रेमी ने किया अपहरण और हत्या का खुलासा
तंदूर कांड: 1995 का भयानक हत्याकांड और उसकी सच्चाई
मध्यप्रदेश में जुड़वा भाइयों की चोरी की अनोखी कहानी