जौनपुर, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश के जौनपुर में Monday सुबह अयोध्या से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा वाराणसी-Lucknow हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ. हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. सभी रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे और वहां से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे.
इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है. हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति भी बनी, जिसे Police ने कार्रवाई करते हुए सामान्य किया.
जौनपुर Police अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. टूरिस्ट बस में 50 यात्री सवार थे. सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे.
उन्होंने बताया कि अयोध्या से वाराणसी जा रही बस (सीजी 07 सीटी 4681) में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 यात्री सवार थे. यह बस एक ट्रेलर (बीआर 28 जीडी 1475) से टकरा गई. शुरुआती जांच में बस के चालक की लापरवाही सामने आ रही है, आगे की जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की सही जानकारी पता चलेगी.
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े. Police ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों से संपर्क और आवश्यक व्यवस्था करने के प्रयास जारी हैं. मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
एकता कपूर ने अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, यह है वजह
मदर टेरेसा की सेवा ज्योति आज भी प्रज्वलित, 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' दुनियाभर में कर रही मानवीय सेवा
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए उनकी मां को गहने बेचने पड़े
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती