मुंबई, 14 मई . हिंदी सिनेमा में देशभक्ति और ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर बनी फिल्मों का एक अलग ही स्थान है. ऐसी ही फिल्मों में से एक ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन अहम किरदार में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, मेकर्स अब फिल्म को तेलुगू भाषा में भी रिलीज करने जा रहे हैं. इसका ऐलान अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें फिल्म का पोस्टर है और उस पर तेलुगू भाषा में फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ लिखा है. साथ ही रिलीजिंग डेट का भी खुलासा किया गया है. पोस्टर में नीचे की ओर रिलीजिंग डेट लिखी हुई है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ”जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था! ‘केसरी चैप्टर 2’ तेलुगू में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
तेलुगू में रिलीज से यह फिल्म अब तेलुगू भाषी दर्शकों तक भी पहुंचेगी, जहां देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है.
फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील है. वह नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता है. वहीं आर. माधवन ने तेजतर्रार वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया, जो ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ता है. इनके अलावा, अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं.
यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.
–
पीके/केआर
You may also like
Amazon Prime Video पर सीमित विज्ञापनों की शुरुआत 2025 में
Immunity booster : सुबह खाली पेट लें हल्दी और शहद, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
Thok mahangai dar mein narmi:अप्रैल में 13 महीने के निचले स्तर पर, घटकर 0.85% हुई
2025 में भारतीय सिनेमा के शीर्ष 5 सबसे बड़े हिट फिल्में
आमिर खान की वापसी: सिताारे ज़मीन पर और खेल फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता