मुर्शिदाबाद, 5 नवंबर . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में Police की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में बम बरामद किए गए हैं. जिले के सागरपाड़ा, डोमकाल, रानीनगर, लालबाग गुधिया, इस्लामपुर और खड़ग्राम इलाकों में छापेमारी के दौरान कुल 45 सॉकेट बम और 5 स्ट्रिंग बम बरामद किए गए. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुर्शिदाबाद एसपी कुमार संजय राज ने बताया कि पिछले दिनों डोमकाल और रानीनगर में बम विस्फोट के कारण दो मौतें हुई हैं.
उन्होंने कहा कि जिले में बम बनाने और विस्फोट करने के मामलों का लंबा इतिहास रहा है. Police ने पिछले दो महीनों में जिले भर के कई लोगों की सूची तैयार की है, जिनका बम बनाने, विस्फोट करने या बारूद लाने से संबंध है. इन लोगों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है और हर Police चौकी में सूची सर्कुलेट की गई है.
एसपी ने बताया कि डोमकाल थाना क्षेत्र के रायपुर अंचल में विशेष रूप से बम बनाने और विस्फोट करने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमें कौन-कौन इसमें इंवॉल्व है और हमारे पास इस इलाके के सभी संलिप्त लोगों की जानकारी है. 2018 के पंचायत चुनाव से लेकर अब तक हुए हर मामले का रिकॉर्ड Police के पास है. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि जो भी लोग बम बनाने, विस्फोट करने और बारूद लाने के काम में जुड़े हैं, वो तुरंत ही इसे बंद कर दें.
Police ने यह स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर इलाके को बम-मुक्त करना प्राथमिकता है. यदि कोई बम के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उसे रिमांड पर लिया जाएगा और जेल से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर कोलकाता से Governmentी वकील बुलाकर विशेष ट्रायल कराया जाएगा. बम स्क्वॉड की टीमें पूरे जिले में सक्रिय रहेंगी और मोहल्ला-गली स्तर तक सतर्कता बढ़ाई जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

Gold Rate Today: दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में 6 नवंबर को इतनी हो गई 24 और 22 कैरेट सोने की कीमतें

पत्नी केˈ कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…﹒

हिंदुओं को लौटाया अब सिखों का फूलों से स्वागत... शहबाज ने प्रकाश पर्व पर कर दी नापाक हरकत, पाकिस्तानी हिंदू ने जमकर सुनाया

भारत का लैटिन अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर, पेरू और चिली से समझौते पर बैठकें हुईं

खरगे और प्रियंका ने बिहार के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की




