बेंगलुरु, 24 अप्रैल . विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
विराट और पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की बड़ी साझेदारी की. विराट ने 42 गेंदों पर 70 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. विराट ने इस सत्र में नौ पारियों में पांचवां अर्धशतक बनाया. विराट ने इसके साथ टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आजम के नाम 61 अर्धशतक हैं जबकि विराट का यह 62वां अर्धशतक है.
आरसीबी ने एक अच्छी शुरुआत की थी. हालांकि बीच में रनों की गति धीमी पड़ी लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी आसान नजर नहीं आ रही थी. मध्य ओवरों में कोहली और पडिक्कल ने पारी को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जड़े. अंत में डेविड और जितेश के आक्रमण से आरसीबी ने 200 के पार का स्कोर बना लिया.
पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. बेंगलुरु ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट गंवाए लेकिन टिम डेविड और जितेश शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को 205 तक पहुंचाया. डेविड ने आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये. जितेश ने 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाये.
ओपनर फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 26 रन में चार चौके लगाए. साल्ट और कोहली ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिन्दु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ♩
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ♩
पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं : गिरिराज सिंह
आईपीएल 2025 : हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से हराया
आचार्य चाणक्य के अनुसार दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने के उपाय