Next Story
Newszop

लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय करने का कोई आधार नहीं: राबड़ी देवी

Send Push

New Delhi, 19 अगस्त . लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में Tuesday को राबड़ी देवी की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में दलीलें पेश की गईं. राबड़ी देवी के वकील ने अदालत में कहा कि इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने का कोई आधार नहीं है.

वकील ने बताया कि जिस जमीन की बात की जा रही है, वह साल 2005 में खरीदी गई थी. उस समय सभी कानूनी कागज, जैसे कि सेल डीड (बिक्री दस्तावेज) मौजूद थे.

उन्होंने यह भी कहा कि जमीन खरीदने के 6 साल बाद तक किसी को कोई नौकरी नहीं मिली, ऐसे में यह कहना कि जमीन के बदले नौकरी दी गई, यह तर्क गलत है.

राबड़ी देवी के वकील ने कहा कि सीबीआई को यह बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार आखिर किस स्तर पर हुआ और कौन-सी प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. उन्होंने सवाल किया कि जब जमीन खरीदना एक कानूनी लेन-देन है, तो इसे अपराध कैसे माना जा सकता है?

उन्होंने कहा, “हम इस बात के लिए शुक्रगुजार हैं कि सीबीआई ने साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जमीन खरीदी थी, किसी की जमीन छीनी नहीं गई. साथ ही सीबीआई का यह भी कहना है कि लालू प्रसाद ने किसी पर कोई एहसान नहीं किया और ना ही किसी को बिना मेहनत के नौकरी दी.”

राबड़ी देवी के वकील ने कहा कि जिन लोगों से जमीन खरीदी गई, उन्हें पैसे दिए गए थे. यह सामान्य खरीद-बिक्री थी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि जिन लोगों को बाद में नौकरी मिली, वे सभी आज भी नौकरी में कार्यरत हैं और उनका प्रमोशन भी नियमित रूप से हुआ है. अगर यह भर्ती गलत होती, तो क्या वे अब तक नौकरी में रहते?

वकील ने कहा, “अगर यह सौदा गलत होता तो क्या सीबीआई यह नहीं कहती कि जमीन के बदले पैसे नहीं दिए गए? लेकिन ऐसा कोई आरोप सीबीआई की ओर से नहीं है.”

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now