करूर, 30 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में टीवीके (टीवीके) नेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत और 110 लोग घायल हुए थे. ताजा अपडेट के अनुसार, घायलों में से 104 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. हालांकि, 6 लोगों का इलाज अभी भी जारी है.
करूर के जिलाधिकारी एम थंगावेल ने बताया कि इस भीषण हादसे में घायल हुए 110 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. इनमें से अधिकांश ने उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 104 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा, 5 मरीज करूर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, 1 मरीज अपोलो अस्पताल (निजी अस्पताल) में उपचाराधीन है.
यह हादसा 27 सितंबर को करूर में विजय की चुनावी रैली के दौरान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बिजली गुल होने से अफरातफरी मच गई, जिसके कारण लोग अतिरिक्त बिजली व्यवस्था और निकास द्वारों की ओर भागे. इसके बाद हुई भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित 41 लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हो गए थे.
जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय और मानसिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. शुरुआत में करूर के Police उपाधीक्षक सेल्वराज इस मामले को संभाल रहे थे, लेकिन राज्य के शीर्ष Police नेतृत्व ने उनकी जगह अतिरिक्त Police अधीक्षक प्रेमानंद को उच्च-स्तरीय जांच का कार्यभार सौंप दिया.
इस हादसे को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए विजय ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. साथ ही, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सच्चाई सामने लाने की जरूरत है ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो.
–
पीएसके
You may also like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और विजयदशमी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, नारी शक्ति को बताया समाज की रीढ़
जो Hike नहीं कर पाया, वो कमाल करेगा Arattai? क्या वॉट्सऐप को टक्कर दे पाएगा स्वदेशी मैसेजिंग ऐप
मां की करतूत ने रुलाया! बेटी से छेड़छाड़ में प्रेमी के साथ मिलकर बनाया दबाव
Companies Bid For AMCA Project: पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान एएमसीए बनाने के लिए इन कंपनियों ने लगाई बोली, चीन और पाकिस्तान के लिए होंगे काल
1000 साल पुराने इस शिव मंदिर में प्रसाद से नहीं बल्कि जिंदा केकेड़े चढ़ाने से प्रसन्न होते है भगवान शिव, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन