Lucknow, 8 सितंबर . उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनमें से कई को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र दिया. नवचयनितों ने एक सुर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि हम युवाओं को कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है. चयनित अभ्यर्थियों ने Chief Minister के मार्गदर्शन में पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए उनका आभार जताया. अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष व शुचितापूर्ण हुई भर्ती प्रक्रिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें बिना भेदभाव, बिना कोई पैसे दिए और बिना किसी सिफारिश के सिर्फ योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त हुईं सीतापुर की पंखुड़ी गुप्ता मानती हैं कि ये सरकार की बहुत बड़ी सफलता है. आज युवा कड़ी मेहनत के दम पर पारदर्शी तरीके से चयनित होकर सरकारी नौकरी पा रहे हैं. इस वजह से मुझे भी सरकारी नौकरी मिल पाई है. मैं Chief Minister को दिल से धन्यवाद देती हूं.
कनिष्ठ सहायक सीतापुर के वैभव मिश्रा ने अपने भाव साझा करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है. आज का कार्यक्रम इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने Chief Minister से नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगी सरकार तेज रफ्तार से युवाओं को नियुक्ति दे रही है. Chief Minister जी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति कृत संकल्पित हैं. रिकॉर्ड युवाओं की निष्पक्ष नियुक्तियां इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि पहले की सरकारों में नियुक्ति के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन आज नियुक्ति सिर्फ काबिलियत के दम पर मिलती है. सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत गुजरे जमाने की बात हो गई. Chief Minister योगी ने पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति देकर उत्तम प्रदेश का नया मार्ग बनाया है. इस नौकरी के लिए सिफारिश या एक रुपए रिश्वत भी नहीं देनी पड़ी. इसके लिए Chief Minister योगी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं.
अयोध्या के आदित्य पाठक ने कहा कि Chief Minister की वजह से हम सभी निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन पा रहे हैं. सरकार सुरक्षा से लेकर रोजगार देने तक संवेदनशील है. आठ वर्ष में महिलाओं को भी बड़ी तादाद में नियुक्तियां दी गई हैं. सीएम योगी के नेतृत्व में महिलाएं खुद को सुरक्षित और मजबूत महसूस कर रहीं हैं. सीएम योगी हमारे लिए नंबर वन हैं.
–
विकेटी/एएस
You may also like
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन