Next Story
Newszop

यूपी: नौ पीएसएस अधिकारियों के तबादले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक

Send Push

लखनऊ, 22 जुलाई . उत्तर प्रदेश में Tuesday को एक बार फिर कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें नौ पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया.

यूपी सरकार द्वारा Tuesday को जारी सूची के अनुसार फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा को सूचना विभाग का अपर निदेशक बनाया गया है. वहीं, बाल विकास पुष्टाहार में उपसचिव की भूमिका में रही गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव के पद पर कार्यरत विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. अभी तक प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा पद पर नियुक्त किया गया है. गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है. अपर जिलाधिकारी लखनऊ पूर्वी को अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं अपर जिलाधिकारी औरैया के महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है.

इसी तरह उपनिदेशक मंडी परिषद अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया बनाया गया है. वहीं, नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है. वह अभी तक मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी के पद पर नियुक्त थे.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में एक बार पीएसएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसके पहले मई में एडीएम समेत 11 पीसीएस अफसरों को फेरबदल किया गया था. इसमें आठ एडीएम, तीन अपर नगर आयुक्त, चार एसडीएम, एक नगर मजिस्ट्रेट और दो विकास प्राधिकरण में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं. उसके पहले बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के भी तबादले हुए थे.

विकेटी/एएस

The post यूपी: नौ पीएसएस अधिकारियों के तबादले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now