उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा) का आगाज़ 7 से 12 सितंबर तक होगा. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उदयपुर जिले में परीक्षा के लिए 93 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पहले दिन यानी 7 सितंबर को 31,128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.
परीक्षा का शेड्यूलअतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि:
-
7 सितंबर की सुबह 10 से 12 बजे तक ग्रुप ए का सामान्य ज्ञान पेपर होगा.
-
दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित होगा.
अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या देरी के कारण परीक्षा से वंचित न रह जाएं.
You may also like
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया` बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Breaking: मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया 25 हजार का इनामी शहजाद, रोकने पर की थी फायरिंग
धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पुरुषों को किन गलतियों से बचना चाहिए