Next Story
Newszop

ट्विंकल अरोड़ा का सपना 'पंजाबी आ गए ओए' से पूरा, बोलीं- 'हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं'

Send Push

Mumbai , 16 जुलाई . टीवी एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा इन दिनों अपनी कॉमेडी फिल्म ‘पंजाबी आ गए ओए’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने फिल्म में जुड़ने के अपने अनुभव और उत्साह को साझा किया. साथ ही बताया कि यह फिल्म उनके लिए इतनी खास क्यों है.

ट्विंकल अरोड़ा ने बताया कि जब उनके पास इस पंजाबी फिल्म का ऑफर आया, तो वह काफी खुश हुई. एक्ट्रेस ने कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं एक पंजाबी फिल्म करने जा रही हूं, तो मैं बहुत ज्यादा खुश और आभारी महसूस कर रही थी. मुझे लगता है कि ये मुझ पर भगवान की कृपा हो रही है और मैं इस पर काफी विश्वास करती हूं. मैंने अपना करियर पंजाबी इंडस्ट्री से शुरू किया था, इसलिए वहां एक लीड रोल में फिल्म करना मेरी ख्वाहिशों में हमेशा से शामिल रहा है. मैं हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी और अब वह सपना पूरा हो गया. इसलिए मैं सच में खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.”

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पहली बार सुनी, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.

ट्विंकल ने कहा, “जब मेरी पहली मीटिंग हुई और मैंने ‘पंजाबी आ गए ओए’ की स्क्रिप्ट सुनी. मुझे एहसास हुआ कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है. इसमें हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है, हंसी-मजाक, रोमांच और कुछ नया भी आजमाया गया है. मुझे ये सब बहुत अच्छा लगा और अब मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”

पिछले साल अक्टूबर में ट्विंकल ने अपनी फिल्म का ऐलान किया था. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह क्लैपबोर्ड पकड़े खड़ी हुई नजर आ रही थीं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ”’पंजाबी आ गए ओए’… मैं अपने फैन्स को एक नए प्रोजेक्ट से सरप्राइज देना चाहती हूं. बहुत जल्द ये तोहफा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचेगा. अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.”

इस फिल्म में ट्विंकल के साथ प्रिंस कंवलजीत सिंह और सिंग्गा भी नजर आएंगे. ‘पंजाबी आ गए ओए’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त को रिलीज होगी.

पीके/एबीएम

The post ट्विंकल अरोड़ा का सपना ‘पंजाबी आ गए ओए’ से पूरा, बोलीं- ‘हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now