Next Story
Newszop

ई-विधान कार्यान्वयन के अध्ययन के लिए ओडिशा जाएगा दिल्ली विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल

Send Push

नई दिल्ली, 14 अप्रैल . दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय अध्ययन दौरे पर ओडिशा जाएगा. यह दौरा ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग (एनईवीए) के सफल कार्यान्वयन से सीखने और उसका मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया गया है. ओडिशा विधानसभा हाल ही में पूरी तरह से पेपरलेस हुई है.

इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारीगण और एनईवीए प्रोजेक्ट से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरे का उद्देश्य ओडिशा द्वारा अपनाई गई श्रेष्ठ तकनीकी प्रणाली, कार्यप्रणाली और नवाचारों का अध्ययन करना है, जिससे दिल्ली विधानसभा में भी एनईवीए का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

पिछले बजट सत्र के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने घोषणा की थी कि दिल्ली विधानसभा 100 दिन के अंदर पेपरलेस बन जाएगी. इस दिशा में पहल करते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा एनईवीए प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता जारी किए जाने की संभावना है.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह दौरा दिल्ली विधानसभा की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को गति देगा और इसे एक आधुनिक, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम विधायी निकाय के रूप में स्थापित करेगा.

प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को भुवनेश्वर पहुंचने पर ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करेगा. अगले दिन 16 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल एनईवीए समिति के साथ बैठक में भाग लेगा तथा ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष से भी भेंट करेगा. दौरे के अंतिम दिन 17 अप्रैल को समापन बैठक एवं एनईवीए कार्यान्वयन से जुड़े हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा त्वरित कार्यान्वयन के माध्यम से अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम एवं जन केन्द्रित विधायी प्रक्रिया को अपनाने की दिशा में अग्रसर है.

इससे पहले, विधानसभा सदस्यों ने सोमवार को परिसर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर आज विधानसभा परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.”

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now