कोलकाता, 19 सितंबर . आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने Friday को नए GST सुधार का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया.
मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) की 124वीं वार्षिक आम बैठक के साइडलाइ में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पुरी ने कहा, “नया GST रेट कट एक बहुत अच्छा कदम है. यह पूरी व्यावसायिक प्रक्रिया को सरल बनाएगा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाएगा और छोटे उद्यमों को भी लाभान्वित करेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “कम दरों से उपभोग बढ़ेगा और इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.”
इस बैठक में बंगाल की Chief Minister के प्रधान मुख्य सलाहकार डॉ. अमित मित्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए.
एमसीसीआई कार्यक्रम में पुरी ने भारतीय व्यवसायों के लिए इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और मजबूती पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए अपने मॉडलों की पुनर्कल्पना करने की आवश्यकता पर भी बात की.
उन्होंने डिजिटलीकरण और सप्लाई चेन की मजबूती जैसे रुझानों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “उद्यमों की एक सामाजिक भूमिका होती है. हमें ऐसे व्यावसायिक मॉडल की आवश्यकता है जो लोगों और प्लैनेट को केंद्र में रखें.”
22 सितंबर से लागू होने वाले GST सुधार कई वस्तुओं पर कर दरों को कम करने और समग्र संरचना को सरल बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सुधारों से Governmentी वित्त पर कोई बड़ा दबाव पड़ने की संभावना नहीं है.
हालांकि Government को सालाना लगभग 48,000 करोड़ रुपए के अल्पकालिक राजस्व नुकसान की उम्मीद है, विश्लेषकों का कहना है कि पिछले साल के 10.6 लाख करोड़ रुपए के कुल GST संग्रह को देखते हुए इसका महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं होगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि कर दरों में कमी, सेवाओं और GST के तहत लाई गई नई वस्तुओं की मांग में लगातार वृद्धि के साथ, राजस्व स्थिरता बनाए रखने में मदद करेगी.
साथ ही, आम उपभोग की वस्तुओं पर कम कर दरों से क्रय शक्ति में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे अर्थव्यवस्था को व्यापक बढ़ावा मिलेगा.
–
एसकेटी/
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया