बीजिंग, 21 सितंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने 20 सितंबर को टिकटॉक सवाल पर संवाददाता के सवाल के जवाब में उम्मीद जताई कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर संबंधित वादे का पालन करते हुए टिकटॉक समेत चीनी उद्यमों के अमेरिका में निरंतर संचालन के लिए खुला, न्यायोचित, निष्पक्ष और गैर-भेद वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा और चीन-अमेरिका संबंध के स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास को बढ़ाएगा.
प्रवक्ता ने बताया कि 14 और 15 सितंबर को चीन और अमेरिका ने मैड्रिड वार्ता में सहयोगी तरीके से टिकटॉक सम्बंधित सवाल के उचित निपटारे, निवेश बाधाएं कम करने और व्यापार बढ़ाने पर बुनियादी ढांचे की समानता संपन्न की. 19 सितंबर की रात दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने फोन पर बात कर वर्तमान चीन-अमेरिका संबंध तथा समान चिंता वाले सवालों पर ईमानदार व गहन रूप से रायों का आदान-प्रदान किया और अगले चरण में द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया.
प्रवक्ता ने कहा कि टिकटॉक सवाल पर चीन का स्पष्ट पक्ष है. चीन Government संबंधित उद्यम की इच्छा का सम्मान करती है और यह देखना चाहती है कि संबंधित उद्यम बाजारी नियम के आधार पर वाणिज्यिक वार्ता कर चीनी कानून व नियम से मेल खाने और हितों के संतुलन वाली समाधान योजना संपन्न करेगा.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली... पीएम मोदी के संबोधन पर आगबबूला हुए खरगे, विपक्ष बोला- एकतरफा क्रेडिट ले गए
फिलिस्तीन कभी नहीं बनेगा देश... यूके, कनाडा के फैसले पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू, लगा दिया बड़ा आरोप
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने की 'मेड इन इंडिया' की बात
Gold Holdings: भारत की महिलाओं के पास ये कौन सा खजाना? 6 पाकिस्तान खरीद लेंगी, अमेरिका-जर्मनी समेत 5 देशों से ज्यादा
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में कमाए 52.50 करोड़