पटना, 5 अप्रैल . बिहार की राजधानी पटना में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इस साल 53 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव को लेकर रामभक्त उत्साहित हैं. पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शोभायात्राओं के स्वागत के लिए मुख्य मंच पूरी तरह से सजकर तैयार है. मुख्य मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. कई मंत्री, सांसद, विधायक तथा गणमान्य लोगों के साथ विशिष्ट अतिथि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
कई साल से रामनवमी पर शोभायात्राओं के स्वागत के लिए श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति डाकबंगला चौक पर स्वागत की भव्य तैयारी करती है. सबसे पहले कंकड़बाग स्थित साई मंदिर से शोभायात्रा श्री रामचौक डाकबंगला चौराहे पर पहुंचती है जहां आरती कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाता है.
इस वर्ष कुल मिलाकर 53 शोभायात्राएं राजधानी पटना के अलग-अलग स्थानों से विभिन्न पूजा समितियों के बैनर तले निकाली जाएंगी. इनमें भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुंदर झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति के अलावा श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा के संग हनुमान जी की 10 फीट की प्रतिमा भी रामनवमी शोभायात्रा का विशेष आकर्षण होगा.
देश भर के कलाकार भी इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे. पटना की विभिन्न पूजा समितियों ने कलाकारों को भी अपने झांकी का हिस्सा बनाया है. मुख्य मंच के समीप गंगा आरती, डमरू की डम-डम के साथ ही महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोहने के लिए तैयार हैं.
इस पूरे आयोजन में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के कलाकार मिलजुलकर पूरे सौहार्द्र के साथ पटना में रामनवमी का त्योहार मनाएंगे. अभिनंदन समिति के संयोजक और विधायक नितिन नवीन ने राजधानी पटना के सभी धर्मावलंबियों से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है तथा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मिलजुलकर रामनवमी मनाने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु पटना के श्री राम चौक डाकबंगला पर पटना के विभिन्न स्थानों से निकालने वाली मनोरम झांकियों का आनंद लेने आते हैं, भविष्य में यह आयोजन पटना की सांस्कृतिक पहचान बने, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए वरदान है कमल ककड़ी, इस विधि से खाने पर होता है लाभ ⁃⁃
तमिलनाडु: पीएम मोदी ने 'पंबन रेल ब्रिज' का किया उद्घाटन
होल्डिंग कंपनी के साथ विलय पर डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज को मिला 2,395 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस
कान के बाल खोलते हैं जीवन का राज, ऐसे बाल हो तो धनवान बनता है व्यक्ति, जानें कुछ ख़ास राज ⁃⁃
रात को बिस्तर में जान से पहले इस चीज में मिलाकर खा लें काली मिर्च, आप कल्पना नहीं कर सकते फिर जो होगा ⁃⁃