बीजिंग, 21 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने Tuesday को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि फिलहाल अमेरिका द्वारा उठाया गया वीजा नियंत्रण कदम सरासर प्रभुत्ववादी कार्रवाई है. चीन ने गंभीरता से अमेरिका के समक्ष यह मामला उठाया है.
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सहयोग करने और मध्य अमेरिकी देशों के कानूनी शासन को बर्बाद करने वाले मध्य अमेरिकी देशों के नागरिकों तथा उनके परिजनों के प्रति अमेरिकी वीजा पाने का नियंत्रण किया जाएगा. अमेरिका ने धमकी भी दी कि मध्य अमेरिका के उद्योग व वाणिज्य जगत के लोग चीन के राजकीय उद्यमों के साथ सहयोग नहीं चला सकते.
इसके प्रति प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका कथित कानूनी शासन के बहाने से गैरकानूनी कार्रवाई कर रहा है और एकतरफा प्रतिबंध से क्षेत्र के देशों व व्यक्तियों पर Political दबाव व आर्थिक धमकी देता है. वह घरेलू कानून को अंतर्राष्ट्रीय कानून से ऊपर रखता है और दूसरे देशों के कानूनी हितों को नुकसान पहुंचाता है, जो दूसरे देशों के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करने के सिद्धांत का उल्लंघन करता है और एकदम प्रभुत्ववादी कार्रवाई है.
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का वीजा लेकर धमकाना दूरदर्शी लोगों को नहीं डरा सकता और चीन तथा मध्य अमेरिकी देशों के संबंधों के विकास का युगांतर रुझान नहीं रोका जा सकता. चीन हमेशा मध्य अमेरिकी देशों का अच्छा दोस्त और साझेदार बनेगा और एक साथ चीन-लैटिन अमेरिका साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Gold Silver Price Today: सोना भरभराया, चांदी की उड़ी चमक... क्या यही है खरीदने का सही समय?
बिहार विधानसभा चुनाव: अगिआंव सीट पर सीपीआई (एमएल) की हैट्रिक या भाजपा की वापसी
इंग्लैंड में डिग्री लेने के लिए खर्च करनी होगी ज्यादा रकम, महंगाई के हिसाब हर साल बढ़ेगी ट्यूशन फीस
भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर हुआ लॉन्च, 3 पहियों पर चलेगा, इतनी है कीमत
आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, फ्रॉड से बचने के लिए संचार साथी ऐप के माध्यम से जानें