नई दिल्ली, 8 अप्रैल . कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान पर दिए अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. भाजपा ने उनके बयान पर उन्हें नसीहत दी है कि वह संविधान को अपनी पॉकेट में तो रखते हैं लेकिन कभी इसे पढ़ते नहीं हैं. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को यह मालूम नहीं है कि संविधान कब बना, इसे कब लागू किया गया. इसलिए वो कहते हैं कि संविधान हजारों साल पुराना है.
कांग्रेस सांसद ने लोगों ने कहा, “लोग मुझे कहते हैं कि यह संविधान 1947 में लिखा गया. लेकिन, मैं उनसे कहता हूं कि नहीं, यह संविधान हजारों वर्ष पुराना है.”
राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी जेब में संविधान को लेकर घूमते हैं. लेकिन, उनके बयान से एक चीज तो साफ हो गई है कि वह संविधान को जेब से निकालकर नहीं पढ़ते. राहुल कह रहे हैं कि संविधान 1947 में लागू नहीं हुआ. उन्हें यह पता नहीं है कि संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. राहुल गांधी को संविधान कब बना कब लागू हुआ, इसका पूर्ण ज्ञान नहीं है.
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि संविधान हजारों साल पुराना है. अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि क्या यह डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के बारे में अज्ञानता है या फिर इसके प्रति अवमानना है. एक बात जिसने मुझे सुखद आश्चर्यचकित किया, यह वही पार्टी है जिसने कभी दावा किया था कि भारत हजारों साल पुराना नहीं है और मुगल काल में ही अस्तित्व में आया, अब कम से कम यह स्वीकार कर रही है कि भारत वास्तव में हजारों साल पुराना है. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि यह देश दुनिया की एकमात्र जीवित प्राचीन सभ्यता है. हम वह भूमि हैं जहां ज्ञान सबसे पहले उभरा. दुर्भाग्य से, कांग्रेस ने हमेशा देश की समृद्ध और प्राचीन विरासत को नकारा है.
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अमृत काल के दौरान 25 साल का एजेंडा देते वक्त कहा था कि यह 25 वर्ष आने वाले 1000 हजार वर्ष तक के भारत का भविष्य निर्धारित करेगा. भाजपा सांसद ने कहा कि हम वो लोग हैं जो हजारों साल पुराने अतीत से प्रेरणा लेते हैं और दूसरे राहुल गांधी हैं जो संविधान तो जेब में रखते हैं. लेकिन, संविधान कब बना, कब लागू हुआ इसकी समुचित ज्ञान नहीं रखते हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Petrol Diesel Price: जाने आज किस भाव में बिक रहा हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल, महानगरों की भी रेट आ चुकी हैं....
अमेरिका: भारतीय मूल का डॉक्टर नियंत्रित दवा के वितरण की साजिश में दोषी करार
TVS Jupiter CNG Set to Launch Soon: A Game-Changer in the Eco-Friendly Scooter Segment
Maruti Suzuki Fronx: A Budget-Friendly SUV That Delivers Up to 25 kmpl Mileage
Rajasthan Weather Update: जैसलमेर में पारा 46 डिग्री के पार, सीकर में बारिश से गर्मी से राहत; IMD का अलर्ट जारी