नई दिल्ली, 12 अप्रैल . एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि जिन वयस्कों को रेस्पिरेटरी सिंशियल वायरस (आरएसवी) से जुड़ी सांस की बीमारी (आरएसवी-एआरआई) होती है, उनकी एक साल के भीतर मृत्यु का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में लगभग 2.7 गुना अधिक होता है.
आरएसवी-एआरआई एक प्रकार की सांस की बीमारी है, जो रेस्पिरेटरी सिंशियल वायरस (आरएसवी) के कारण होती है. यह वायरस बहुत आम है और तेजी से फैलता है. यह मुख्य रूप से फेफड़ों और सांस की नली को प्रभावित करता है.
यह अध्ययन यूरोपियन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इन्फेक्शियस डिजीज (ईएससीएमआईडी ग्लोबल 2025) के ऑस्ट्रिया में हुए सम्मेलन में पेश किया गया.
यह डेनमार्क में 2011 से 2022 के बीच 18 वर्ष से अधिक उम्र के 5,289 मरीजों पर किए गए आंकड़ों पर आधारित है, जिन्हें आरएसवी-एआरआई हुआ था. इनकी तुलना 15,867 सामान्य लोगों से की गई और एक साल तक निगरानी की गई.
अध्ययन की प्रमुख शोधकर्ता मारिया जोआओ फोंसेका ने बताया, “इस अध्ययन में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि बीमारी के तीव्र चरण के बाद भी मरीजों की हालत सामान्य लोगों से खराब बनी रही. इससे पता चलता है कि आरएसवी-एआरआई का असर केवल तुरंत नहीं बल्कि लंबे समय तक बना रह सकता है.”
अब तक यह माना जाता था कि आरएसवी का असर केवल छोटे बच्चों पर होता है, लेकिन यह वयस्कों में भी गंभीर समस्या बन सकता है. यह फेफड़ों में संक्रमण (न्यूमोनिया) और पुरानी सांस की बीमारियां जैसे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और दमा (अस्थमा) को और बढ़ा सकता है. जिससे उन्हें अस्पताल या आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है.
फोंसेका ने बताया, “सीओपीडी और दमा के लक्षणों का बिगड़ना सबसे आम परेशानी रही. ये बीमारियां पहले से ही कठिन होती हैं और आरएसवी-एआरआई इनकी हालत को और भी खराब कर देता है.” उन्होंने यह भी कहा कि इससे इलाज का खर्चा भी बहुत बढ़ जाता है.
उन्होंने सुझाव दिया कि जिन लोगों को पहले से दमा या सीओपीडी जैसी बीमारियां हैं, उनके इलाज और देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आगे कोई गंभीर स्थिति न पैदा हो.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
रांची : दशम जलप्रपात पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, मतदान के महत्व पर जोर
इन वजहों से होता है बवासीर, ये है बचने के अचूक उपाय ㆁ
आधी रात को कमरे में आया पति, सो रही पत्नी के साथ जो हुआ उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया ㆁ
इस सीरियल किलर का सिर 150 सालों से रखा है प्रिज़र्व, जानिए क्यों ㆁ
घर में घुसे किंग कोबरा को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू