Dubai , 21 सितंबर . भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में Pakistan को दूसरी बार हरा दिया है. लीग चरण में Pakistan के खिलाफ सफलता पूर्वक ऑपरेशन व्हाइट बॉल चलाने के बाद सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने Pakistan को सुपर-4 में भी हरा दिया. 172 रन के लक्ष्य को India ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 हासिल कर लिया.
भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े. गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला. वह 3 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए.
अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली. अभिषेक की पारी ने ही India की जीत को आसान बना दिया. सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन पर नाबाद रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. Pakistan की सलामी जोड़ी के रूप में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने 2.3 ओवरों में 21 रन जुटाए. फखर 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. यहां से साहिबजादा फरहान ने सईम अयूब के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाए. सईम ने 17 गेंदों में 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. हुसैन तलत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने 11 गेंदों में 10 रन बनाए, जबकि साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन जोड़े. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
Pakistanी टीम ने 115 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था. यहां से मोहम्मद नवाज ने कप्तान सलमान आगा के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करते हुए Pakistan को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक पहुंचा दिया. पारी के 18वें ओवर में Pakistan ने 17 रन जुटाए. 18.3 ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हुए. नवाज ने टीम के खाते में 21 रन जोड़े, जबकि सलमान आगा ने 17 रन की पारी खेली.
India की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिले थे.
–
पीएके/
You may also like
'एक सोच साथिया फाउंडेशन'सराहनीय पहल, छात्रवृत्ति के लिए मेरठ और गाजियाबाद में कैंप लगाएगा
H-1B Fee Hike Impact: भारत के लिए वरदान बनेगा ट्रंप का श्राप? एच-1बी वीजा की दीवार पर टॉप इकोनॉमिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है` इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
जीएसटी रिफॉर्म : पटियाला में नई कारों पर मिल रही छूट का लोगों ने उठाया लाभ
जीएसटी सुधारों को लोगों ने सराहा, बोले- आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत