राजकोट, 14 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में राजकोट का डाक विभाग आगे बढ़ रहा है.
गुजरात के तीन डाक मंडलों में डाक सेवाओं को डिजिटल 2.0 प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित किया गया है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने की दिशा में उठाया गया है. इससे न सिर्फ सेवाओं की गति बढ़ेगी, बल्कि वास्तविक समय पर ट्रैकिंग और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे नागरिकों को अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी अनुभव प्राप्त होगा. यह पहल डाक विभाग को आधुनिक बनाने और डिजिटल युग के अनुरूप ढालने में मदद करेगी.
राजकोट डाक विभाग के सीनियर पोस्ट ऑफिस अधिकारी केएस शुक्ला ने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि डिजिटल की तरफ आगे बढ़े. पोस्ट ऑफिस भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. तीन डाक डिवीजन डिजिटल हो गए हैं. उन्होंने सेवाओं के बारे में बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से डाकघर में आने वाली विभिन्न सेवाएं अब और तेजी से रोल आउट की जाएंगी. नई सेवाओं में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) सेवा, रीयल टाइम आर्टिकल ट्रैकिंग, डाकघर की अन्य सेवाओं जैसे रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, पार्सल और मनी ऑर्डर आदि का भुगतान अब ऑनलाइन भी किया जा सकेगा.
एक शख्स ने डिजिटल पोस्ट ऑफिस को लेकर कहा कि मैं यहां पर पार्सल को कूरियर कराने के लिए आया था. पहले के समय में कई बार कैश नहीं होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार कम नकदी की वजह से घर भी लौटना पड़ता था. लेकिन, आज मैंने यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया है. बहुत आसानी से सबकुछ हो गया. यह काफी सुरक्षित भी है और साथ में नकदी रखने की झंझट भी नहीं है. डाक विभाग में यह एक अच्छी सेवा की शुरुआत की गई है. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं. इस आधुनिक काल के लिए यह एक सराहनीय पहल है.
–
डीकेएम/डीकेपी
The post पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा पोस्ट ऑफिस: केएस शुक्ला first appeared on indias news.
You may also like
आज का मकर राशिफल, 15 जुलाई 2025 : लेन-देन में बरतें सावधानी, व्यवसाय में आ सकती हैं अड़चनें
आज का धनु राशिफल, 15 जुलाई 2025 : दिन शुभ रहेगा, धन लाभ की संभावना
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय, फर्क होगा खुद महसूसˈ
ऊंटनी के दूध के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
भारतीय क्रिकेटरों की अनोखी पसंद: बीफ और सूअर का मांस