चेन्नई, 16 अक्टूबर . मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘खलीफा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस एक्शन-थ्रिलर में वह आमिर अली नाम के एक कुख्यात गोल्ड स्मगलर का किरदार निभाते नजर आएंगे.
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का टीजर भी मेकर्स ने social media पर जारी किया. इस फिल्म को वैसाख डायरेक्ट कर रहे हैं.
Actor पृथ्वीराज ने भी इसका एक पोस्टर अपनी एक्स टाइमलाइन पर शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पीढ़ियों से चली आ रही एक दुश्मनी का होगा अंत. ‘खलीफा – द रूलर’ अगले ओणम पर होगी रिलीज, आमिर अली अपना बदला लेगा.”
इसका टीजर भी यूट्यूब पर जारी किया गया है. इसकी शुरुआत एक समाचार बुलेटिन की आवाज से होती है, जिसमें न्यूज एंकर कहता है, “Police और सीमा शुल्क अधिकारियों ने मध्य पूर्व से संचालित एक करोड़ों डॉलर के सोने की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया गया है कि यह रैकेट लंदन, नेपाल और केरल के नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा है.”
फिर एक बूढ़ा व्यक्ति से पूछताछ करता एक कस्टम अधिकारी दिखाई देता है. वह उसे डराता है और उस पर नई-नई धाराओं सहित कड़ा अधिनियम लगाने की धमकी देता है. वह कहता है कि कोफेपोसा अधिनियम किसके लिए लगाया गया था.
फिर वह दक्षिण India के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलर का नाम लेता है. इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन उर्फ आमिर अली की एंट्री होती है. इसमें वह धमाकेदार एक्शन भी करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें कुछ हैरतअंगेज स्टंट भी दिखाए गए हैं.
Actor पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के यूके शेड्यूल में अपने हिस्से की शूटिंग इसी साल अगस्त में पूरी की थी.
‘खलीफा’ की शुरुआत 2022 में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसकी पहली शूटिंग 2025 में ही शुरू हो पाई. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग यूके के बाद अब नेपाल में भी की जाएगी. ‘खलीफा’ अगले साल रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025 : वृषभ राशि को लाभ, तुला की बढ़ेगी कमाई, जानें आज बुधादित्य योग से आपका दिन कैसा बीतेगा
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की` फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज` है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई