नागपुर, 10 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भ्रष्ट है, वह चोरी करता है और फिर ईमानदार लोगों पर सवाल उठाता है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मतदाता सूची को हटा दिया गया और उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने सबूत पेश किए, तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर कौन जवाब दे रहा है? सरकार जवाब दे रही है, भाजपा जवाब दे रही है, भाजपा के मंत्री जवाब दे रहे हैं.
उन्होंने चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि निश्चित रूप से यह चुनाव आयोग के आशीर्वाद से बनी सरकार है. जनता के आशीर्वाद से बनी हुई सरकार नहीं है. हम Monday को रैली निकालकर देश की जनता के सामने पर्दाफाश करेंगे. आज की तारीख में जो ईमानदारी होनी चाहिए थी, वह नहीं दिख रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोग जनता के दरबार में जाकर पूरी सच्चाई रखेंगे और चुनाव आयोग की भूमिका जो है, वह सरकार या भाजपा के फेवर में नहीं होनी चाहिए, इसे हम जनता के सामने रखेंगे.
दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता से नहीं कर रहा, जिसके चलते आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों के चुनाव संदेह के घेरे में हैं.
दिग्विजय सिंह ने बिहार में हुए एसआईआर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत एक झटके में 65 लाख वोटरों को मतदाता सूची से हटा दिया गया, जो संदेहास्पद है. फर्जी वोटरों का मुद्दा केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है.
उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को अपनी पारदर्शिता और विश्वसनीयता साबित करनी होगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से भी इस मामले में स्पष्ट जवाब देने की मांग की.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Smartphone Privacy Threats : डेटा चोरी का नया तरीका! इन ऐप्स को इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रहेंगे जवानों के साथ, जोधपुर में फहराएंगे तिरंगा
जनता से नकारे गए राहुल गांधी चुनाव आयोग पर फोड़ रहे ठीकरा: विश्वास सारंग
कॉर्पोरेट जगत को उम्मीद भारत और अमेरिका टैरिफ पर बातचीत के जरिए कर लेंगे समझौता : रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला देवी की दोहरी वोटर आईडी पर विवाद, चुनाव आयोग ने 16 अगस्त तक जवाब मांगा