मुंबई, 22 अप्रैल . ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआईसीटी) को लेटेस्ट ग्लोबल स्टैंडर्ड के तहत विकसित किया गया है. केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अनुसार, भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल एमआईसीटी देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा.
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल से क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाई.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘भारत को अपने स्टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ग्लोबल क्रूज हब बनाना’ को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “मुंबई को लंबे समय से एक समुद्री केंद्र के रूप में जाना जाता है. मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से क्रूज संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.”
4,15,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैले ‘एमआईसीटी’ को बैलार्ड पियर में विकसित किया गया है.
यह पहली दो मंजिलों (जी+1) पर 2,07,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैले 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटरों से लैस है. दूसरी दो मंजिलों (2+3) को कमर्शियल फ्लोर के रूप में विकसित किया गया है.
एमआईसीटी को हर साल 10 लाख और प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह 11 मीटर ड्राफ्ट और 300 मीटर तक की लंबाई के साथ एक बार में पांच जहाजों को भी संभाल सकता है. पार्किंग स्थल पर 300 से अधिक वाहन एक साथ पार्क किए जा सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विक्टोरिया डॉक्स में रेनोवेटेड फायर मेमोरियल के साथ-साथ दो हेरिटेज इमारतों, बैलार्ड एस्टेट में फोर्ट हाउस और कोलाबा में एवलिन हाउस, का भी उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने ग्रीन पोर्ट पहल के तहत ‘शोर टू शिप इलेक्ट्रिक सप्लाई’ के साथ-साथ सागर उपवन गार्डन का भी उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने वधावन बंदरगाह पर 5,700 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में भी भाग लिया.
‘क्रूज भारत मिशन’ ने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिसमें 10 अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्रूज टर्मिनलों का विकास, 100 नदी क्रूज टर्मिनलों का निर्माण, तट पर 5 डॉक (मरीना) का शुभारंभ, 5,000 किलोमीटर से अधिक जलमार्गों का इंटीग्रेशन, 2029 तक 10 लाख समुद्री क्रूज यात्री और 15 लाख नदी क्रूज यात्री, क्रूज वैल्यू चेन में 4,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना शामिल है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सड़क पर पड़ी इन चीजों को लांघने से होता है बुरा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी ι
MUL vs LAH Dream11 Prediction, PSL 2025: मोहम्मद रिज़वान या शाहीन अफरीदी, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सपना चौधरी के रिकॉर्डतोड़ डांस ने मचाई सनसनी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
8th Pay Commission: नए वेतन आयोग के बाद बदलेगा सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कितना बढ़ेगी सैलरी
आचार्य चाणक्य के अनुसार दांपत्य जीवन को मजबूत बनाने के उपाय