Mumbai , 16 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने एशिया कप में आयोजित होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर ऐतराज जताया है.
आदित्य ठाकरे ने Saturday को पीएम मोदी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया, जिसमें 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. अब देशवासियों को भली-भांति पता चल गया है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है. ये ऐसा समझौता था, जिसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. अब हिंदुस्तान के हक का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है.
आदित्य ठाकरे ने से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से कह रहे हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं. लेकिन, एशिया कप में हम उसी देश के साथ मैच खेलने वाले हैं, जिसके लिए हम कह रहे हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा और दूसरी तरफ बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है और पार्टी कर रही है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सिर्फ शिवसेना (यूबीटी) ही नहीं बल्कि इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दल भी चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेले.
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं कर रहे हैं, पानी नहीं दे रहे हैं, तो मैच कैसे खेल सकते हैं?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान हमें धमकियां देता है और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं. आखिर हम यह क्यों नहीं कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का मैच हम नहीं खेलेंगे?
–
डीकेएम/एएस
You may also like
IAS Motivation : आईपीएस की ट्रेनिंग के साथ क्रैक की यूपीएससी,यह है आईएएस ऋत्विक वर्मा की कहानी
दिल्ली: 65 साल की मां से 2 बार रेप, फिर हैवान बेटा बोला- ये 'सजा' है; पुलिस को बुजुर्ग ने बताई हैवानियत की कहानी
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे – जानिएˈ चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
चाणक्य की नीतियों से बदलें अपना जीवन
चीनी J-10C से टकराने वाले राफेल पर भारत को पूरा भरोसा, फ्रांस से होगा अरबों डॉलर का सौदा? F-35, SU-57 का पत्ता साफ!