बीजिंग, 14 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में उपस्थित डोमिनिका की President सिल्वेनी बर्टन से मुलाकात की.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि डोमिनिका कैरेबियन क्षेत्र में चीन का अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार है. राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 20 से अधिक सालों में दोनों देश हमेशा आपसी सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं. दोनों देशों के बीच Political विश्वास मजबूत हो रहा है और विभिन्न पक्षों में आदान-प्रदान व सहयोग समृद्ध हो रहे हैं. चीन डोमिनिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर तक बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और डोमिनिका को आपसी Political विश्वास बढ़ाने के साथ राज्य शासन में अनुभव का आदान-प्रदान भी मजबूत करना होगा. चीन लगातार व्यापक क्षेत्रों में डोमिनिका का समर्थन करना चाहता है. हमारे दोनों देशों को बहुपक्षवाद सहयोग मजबूत करने के साथ महिलाओं की क्षमता का निर्माण बढ़ाना होगा.
वहीं, सिल्वेनी बर्टन ने कहा कि चीन डोमिनिका का महान मित्र और एक बहुमूल्य साथी है. डोमिनिका चीन के बहुमूल्य समर्थन और सच्ची मित्रता का आभारी है. डोमिनिका एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मेस्टन रोड विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
यूपी में तैयार होगी डिजिटल कृषि नीति : मुख्यमंत्री
युवाओं के उत्साह और देशभक्ति के जोश से फिर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रान्त प्रचारक रमेश
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार