Top News
Next Story
Newszop

केजरीवाल ने बनाया घोटालों का कीर्तिमान, जनता करेगी बेनकाब : प्रवीण शंकर कपूर

Send Push

नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली के कनॉट प्लेस में भाजपा की तरफ से अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास शीश महल की एक प्रदर्शनी लगाई गई.

इसके साथ दिल्ली में कथित शराब घोटाले, बिजली की दरों में बढ़ोतरी और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

इस दौरान दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि, हम एक ही बात कहते हैं कि शीश महल जनता को देखने के लिए खोला जाए. उसी उद्देश्य से आज धरना प्रदर्शन किया गया और शीश महल की मौलिक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई. इसके अलावा हम प्रदूषण घोटाले को उठा रहे हैं. यह घाेटाला हर साल क‍िया जाता है. शराब घोटाले की भी बात हम कर रहे हैं. बिजली के बिल के झटके साथ हम पीपीआरसी के घोटाले की भी बात कर रहे हैं. दुनिया भर के जो भी घोटाले इन्होंने किए हैं, उसको हम जनता की अदालत में पुरजोर तरीके से उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. इस प्रदर्शनी के जरिये हम दिल्ली की जनता को केजरीवाल का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं. केजरीवाल बातें सादगी की करते हैं, लेकिन रहने के लिए शीश महल बना लिया.

वहीं भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि, केजरीवाल की झूठ बोलने की आदत अभी गई नहीं है. कोर्ट अगर उन्‍हें बेदाग कहती है, तो दिल्ली की जनता उन्हें बेदाग मान लेगी. अगर कोर्ट कहेगी कि वह बेइमान हैं, तो दिल्ली की जनता बेइमान मानेगी.

उन्होंने कहा कि जनता अदालत लगाने का उनको कोई अधिकार नहीं है. अगर उनका केस खत्म हो जाता, तब वो जनता की अदालत लगाते तो शोभा देता, फिलहाल वो भ्रष्टाचार के आरोपी है. ये उनका धोखा देने का नया तरीका है. उन्होंने घोटालों के नाम पर कीर्तिमान बनाया है. केजरीवाल को अपने आपको सर्टिफिकेट देते हुए शर्म आनी चाहिए.

एकेएस/

The post केजरीवाल ने बनाया घोटालों का कीर्तिमान, जनता करेगी बेनकाब : प्रवीण शंकर कपूर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now