एथेंस, 9 नवंबर . स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एथेंस में शानदार जीत दर्ज करने के कुछ घंटों बाद ही एटीपी फाइनल्स से नाम वापस लेने का ऐलान करते हुए फैंस को चौंका दिया.
नोवाक जोकोविच ने हेलेनिक चैंपियनशिप में खिताब जीता. 38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने करीब 3 घंटों तक चले फाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी. इस दौरान निर्णायक सेट में 13 ब्रेक प्वाइंट और पांच बार सर्विस ब्रेक शामिल थे.
मुसेट्टी को एटीपी टूर फाइनल में लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने साल 2022 में हैम्बर्ग और नेपल्स में अपने पहले दो खिताब जीते थे.
जीत के बाद जोकोविच ने social media पर एटीपी फाइनल्स से नाम वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे दुख है कि चोट की वजह से एटीपी फाइनल्स से हटना पड़ रहा है. मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी. मैं उन फैंस से माफी चाहता हूं, जो मुझे खेलते हुए देखने की उम्मीद कर रहे थे. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
इस फैसले के बाद मुसेट्टी अब उनकी जगह ट्यूरिन में खेले जाने वाले एटीपी फाइनल्स में शामिल होंगे. इससे पहले साल 2024 में भी जोकोविच चोटिल होने की वजह से यह टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं.
हार्ड कोर्ट पर अपने 72वें टूर-स्तरीय खिताब के साथ जोकोविच ने ओपन एरा में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है.
जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा, “मैं यह जीत ग्रीस के लोगों को समर्पित करता हूं. आप मेरा समर्थन करते हैं. आप टेनिस का समर्थन करते हैं. आपने मुझे घर जैसा महसूस कराया है. यह जीत यहां इतने सारे परिवारों के साथ और भी खास लगती है. इस खूबसूरत टूर्नामेंट को इतना खास बनाने वाले सभी लोगों का भी बहुत-बहुत आभार.”
जोकोविच ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मुसेट्टी, क्या शानदार मुकाबला था. अविश्वसनीय प्रदर्शन और टूर्नामेंट के लिए बधाई. इसे जारी रखो, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल है.”
–
आरएसजी
You may also like

आपके मोबाइल में आया वीडियो असली है या नकली, जान लें AI वीडियो पकड़ने के 6 तरीके

गोवा: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दूसरी बार आयरनमैन 70.3 दौड़ पूरी की

सोने सेˈ पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार﹒

'गलती से भी गलती न हो' भागलपुर में जनता से बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

खाली पेट पिएं Apple Cider Vinegar और शहद, शरीर में दिखेंगे 5 चौंकाने वाले बदलाव!




