Patna, 30 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा Prime Minister Narendra Modi और छठ पूजा को लेकर की गई टिप्पणी पर BJP MP मनोज तिवारी ने कड़ा ऐतराज जताया.
BJP MP ने कहा कि राहुल गांधी ने छठ पूजा और इसमें शामिल होने वाले लोगों का अपमान किया है, जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छठ माता और छठ पूजा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का अपमान करने के लिए बिहार की जनता राहुल गांधी और उनके गठबंधन को माफ नहीं करेगी. तिवारी ने कहा कि अगर आप छठ का सम्मान नहीं करना चाहते या सनातन परंपराओं का अपमान करना चाहते हैं, तो यह आपकी इच्छा है. लेकिन छठ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के साथ खड़े होने की भावना को ‘नाटक’ कहना उन लाखों लोगों का अपमान है जो छठ का प्रसाद खाने, छठ अनुष्ठानों का सम्मान करने और सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में छठ पूजा को लेकर लोगों की गहरी आस्था है.
एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर विपक्षी नेताओं की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि यह लोग घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में बनाए रखना चाहते हैं, इसीलिए कुछ न कुछ कह रहे हैं, जो लोग चुनाव आयोग के खिलाफ बोल रहे हैं, संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर BJP MP ने कहा कि Government का यह निर्णय आचार संहिता लागू होने से पहले बिहार Government द्वारा उठाया गया कदम है. आगे हमारी Government बनेगी तो हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे. एनडीए की Government में विकास हो रहा है, जिन्हें दर्द हो रहा है, वे अपने शासनकाल को याद करें.
राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमने कभी उन्हें गंदा नहीं कहा है. वे जहां भी गए हैं खुश रहें. लेकिन, राम मंदिर का अपमान नहीं करना चाहिए. भगवान राम का सम्मान करें.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
 - यूपी में बारिश से तापमान लुढ़का, झांसी में सामान्य से 10.7℃ नीचे आया, जानिए कब थमेगी बिन मौसम बरसात
 - मुंबई: रोहित आर्य एनकाउंटर में नया मोड़, शिंदे के पूर्व शिक्षा मंत्री पर लगे बिल का भुगतान न करने के आरोप
 - सिक्के पर गायत्री मंत्र... मोदी सरकार जारी करने जा रही विशेष करेंसी
 - Maharashtra Local Body Elections: BMC नगरसेवकों के चुनाव लड़ने का खर्च EC ने बढ़ाया, अब 10 के बजाए 15 लाख हुई सीमा
 - 31 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : आज राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा





