लखनऊ, 5 अप्रैल . लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया. यह मैच शुक्रवार रात भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनकी टीम ने मैच के दौरान तय समय में ओवर पूरे नहीं किए. यह इस सीजन में लखनऊ का पहला ऐसा मामला था. नियमों के अनुसार, टीम को समय पर ओवर खत्म करने होते हैं और कप्तान होने के नाते पंत को इसकी जिम्मेदारी दी गई.
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, पर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है.”
वहीं, 23 साल के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर और बड़ा जुर्माना लगा. उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. उन पर यह जुर्माना गलत भाषा का प्रयोग करने के कारण लगाया गया, जो आईपीएल के नियम 2.5 का उल्लंघन है.
यह इस सीजन में उनका दूसरा ऐसा मामला था. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और अब उनके नाम कुल तीन डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं. आईपीएल के अनुसार, इस स्तर के मामलों का फैसला मैच रेफरी करते हैं और उनका निर्णय अंतिम माना जाता है.
मैदान के बाहर इन घटनाओं के बावजूद लखनऊ की टीम के लिए यह रात खास रही. एडन मार्कराम और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों ने मजबूत शुरुआत दी. बाद में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की वापसी रोक दी.
दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में एक-एक विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स की सीजन की पहली घरेलू जीत पक्की कर दी. एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
संबंध नहीं बनाए तो जहर खा लूंगा', धमकी देकर बहन से ही दुष्कर्म करता था भाई, पहली बार खेत में किया था पाप! ⁃⁃
प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा: राष्ट्रपति दिसानायके को “श्रीलंकाई मित्र पुरस्कार” से सम्मानित किया गया
मुझे भूल जाओ मां अब घर नहीं आऊंगा…,पाकिस्तान जाकर मुसलमान बन गया बादल, माता-पिता से तोड़ा रिश्ता!! ⁃⁃
रूस यूक्रेन युद्ध: क्या ज़ेलेंस्की का देश पुतिन के मिसाइल हमलों का सामना कर पाएगा?
योगी राज में गिरी एक और मस्जिद, नक्शे की हो रही जांच, मुसलमानों का फूटा गुस्सा!! ⁃⁃