आइजोल, 31 अगस्त . मिजोरम सरकार राज्य में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार और उससे जुड़ी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए चार महीने का विशेष अभियान Monday से शुरू करने जा रही है.
यह अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा. अधिकारियों ने Sunday को इसकी जानकारी दी.
यह अभियान राज्य के 11 जिलों के नशा प्रभावित इलाकों, गांवों और सीमा क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इसमें पुलिस, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां और मिजोरम की सबसे प्रभावशाली सामाजिक संस्था यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) मिलकर काम करेंगी.
मिजोरम के छह जिले (चम्फाई, सियाहा, लॉन्गतलाई, हनहथियाल, सैतुअल और सेरछिप) म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर की बिना बाड़ वाली सीमा साझा करते हैं.
इन्हीं जिलों के रास्ते नशे की गोलियां (खासतौर पर मेथामफेटामिन), प्रतिबंधित सामग्री और विदेशी जानवरों की तस्करी की जाती है. यहां से यह सामग्री असम और त्रिपुरा के रास्ते देश के अन्य हिस्सों और बांग्लादेश तक पहुंचती है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से नशे के सौदागरों, तस्करों और नशे की लत से ग्रस्त अपराधियों पर केंद्रित होगा, जो अक्सर चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देते हैं.
हाल ही में मिजोरम के गृह मंत्री के. सपदंगा ने कहा था कि म्यांमार से आने वाले तस्कर और नशे के आदी लोग मिजो समाज के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.
वाईएमए, जो मिजो समाज में सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने का कार्य करती है, इस अभियान में पूरी भागीदारी निभा रही है. इसके सदस्य घर-घर जाकर जागरूकता फैलाएंगे और समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करेंगे.
राज्य के एक्साइज और नारकोटिक्स विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत नशे की लत के कारण हो चुकी है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. 2020 से अब तक 351 लोगों की जान नशे ने ले ली है.
राज्य के Chief Minister लालदुहोमा ने पिछले सप्ताह नशे को राज्य के लिए ‘सबसे बड़ा खतरा’ बताया था. उन्होंने कहा, मिजोरम गोल्डन ट्रायंगल के नजदीक स्थित है, जो विश्वभर में नशे की तस्करी के लिए बदनाम इलाका है.
Chief Minister ने एचआईवी/एड्स के बढ़ते मामलों को भी चिंता का विषय बताया और कहा कि यह लड़ाई सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की भी है.
मिजोरम सरकार ने इस खतरे से निपटने के लिए एक नया कदम उठाते हुए ‘मिजो टेरिटोरियल आर्मी (एमटीए)’ की एक नई बटालियन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो विशेष रूप से नशे की तस्करी और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं से निपटेगी.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
job news 2025: 1075 पदों पर निकली हैं लैब टेक्नीशियन के लिए भर्ती, आज ही कर सकते हैं आप भी आवेदन
'जॉली एलएलबी 3' के नए वीडियो में कानपुर बनाम मेरठ की जंग में फंसे जज त्रिपाठी, जनता करेगी फैसला
SCO समिट में बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी
भूतिया अंदाज़ में दिखे मनोज बाजपेयी, शुरू हुई 'पुलिस स्टेशन में भूत' की शूटिंग
रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने में सफाई योद्धा बन नागरिक करें भागीदारीः लक्ष्मण सिंह यादव