New Delhi, 5 अगस्त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में एक साथ पदयात्रा निकालने वाले हैं. Tuesday को भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष की पदयात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को बिहार की जनता से फर्जी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाने का वादा करना चाहिए.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने से कहा, “उन दोनों नेताओं को हर नागरिक के सामने वादा करना चाहिए कि वे अपना फर्जी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाएंगे. दोनों नेता गड़बड़ करते हैं. एक साहब राहुल गांधी को लेकर पासपोर्ट का विवाद होता है. वहीं, दूसरे साहब तेजस्वी यादव हैं, जिन्होंने बताया कि उनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं. ऐसे में बिहार यात्रा के दौरान तेजस्वी सभी नागरिकों से कहें कि एक-एक राजद कार्यकर्ता, जिनके पास 8-10 फर्जी वोटर आईडी कार्ड हैं, वे सभी सरेंडर करें. भारत के हर नागरिक को एक वोट देने का अधिकार है. तेजस्वी यादव के चक्कर में पड़कर दो-चार वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाने चाहिए, ऐसा करने पर भविष्य में उनके परिवार को नुकसान हो सकता है, तेजस्वी तो बच जाएंगे.”
बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दा गर्माया हुआ है. विपक्ष के संसद में एसआईआर पर चर्चा की मांग करने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “यह चुनाव आयोग का मुद्दा है, लेकिन विपक्ष आयोग के पास नहीं जा रहा है. इससे पहले भी विपक्ष ने एसआईआर के खिलाफ एक रैली निकाली थी, लेकिन चुनाव आयोग के दफ्तर से पहले भाग खड़े हुए थे. बिहार की एक भी जनता को एसआईआर पर संशय नहीं है.”
आरजेडी के दबाव में बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल बहाली करने वाले तेजस्वी के बयान पर उन्होंने कहा, “आरजेडी का विजन कमीशन खाने और घोटाले करने का है. उन्हें सभी को यह विजन बताना चाहिए. जब तेजस्वी 17 महीने ग्रामीण विकास के मंत्री थे, तो एक भी गांव की सड़क क्यों नहीं बनी? नगर विकास के भी मंत्री वही थे, लेकिन एक भी शहर की सड़क नहीं बनी. तेजस्वी को यह लूट बंद करनी चाहिए. उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि अगली बार वो विभागीय कमीशन मंत्रालय बनाएंगे, जिससे वह सारे विभागों से अच्छे से कमीशन ले सकें.”
–
एससीएच/केआर
The post तेजस्वी बिहार की जनता से फर्जी वोटर आईडी कार्ड न बनवाने का वादा करें: भाजपा सांसद संजय जायसवाल appeared first on indias news.
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 6 August 2025 : मूलांक 7 वालों के सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, आर्थिक मामलों में पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज Tanla Platforms और Godfrey Philips समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
उत्तर प्रदेश में किसान और नागिन के बीच अद्भुत दुश्मनी
ˈआयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: जानें क्या हो सकता है