Mumbai , 8 नवंबर . कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी Actress सोनम खान ने Saturday को खुशी के पीछे के रहस्य को उजागर किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीरों के साथ लिखा, “अगर आप सच में खुश रहना चाहते हैं, तो आपको आजाद रहना होगा और अपने फैसले खुद लेने पड़ेंगे.”
Actress की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोनम ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन जल्द ही सिनेमा छोड़ भी दिया था. उन्होंने करियर की शुरुआत 1987 में तेलुगु फिल्म से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘तिरछी टोपी’ गाने से मिली थी.
Actress ने साल 1988 में फिल्म ‘विजय’ से Bollywood में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘अजूबा’, और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, अपने करियर के शिखर पर 1991 में उन्होंने निर्देशक राजीव राय से शादी करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
सोनम खान ने पहली शादी 18 साल की उम्र में डायरेक्टर राजीव राय से मंदिर में की थी. इसके बाद सोनम ने हिंदू धर्म अपना लिया. राजीव राय ने बतौर डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और फिल्म एडिटर काम किया और युद्ध, मोहरा, त्रिदेव जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं, जिनमें से एक में सोनम ने काम किया.
राजीव और सोनम का एक बेटा है, जिसका नाम गौरव है. 2016 में राजीव और सोनम अलग हो गए थे. बाद में राजीव ने Mumbai छोड़कर ब्रिटेन जाने का फैसला किया. वहीं, सोनम Mumbai में ही रहने लगीं.
राजीव राय मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर गुलशन राय के बेटे हैं. उन्होंने दीवार और मोहरा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. गुलशन राय का जन्म Pakistan में हुआ था और बंटवारे के बाद वे परिवार के साथ India आ गए और बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर काम शुरू किया. उन्होंने 1970 में ‘त्रिमूर्ति फिल्म्स’ की स्थापना की थी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

खूबसूरती ऐसीˈ कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 9 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच लाख के दो इनामी नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां




