बीजिंग, 13 जुलाई . चीन का पहला महासागर श्रेणी का बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत ‘थोंगची’ Sunday को आधिकारिक तौर पर शांगहाई में हस्तांतरित किया गया.
बताया जाता है कि ‘थोंगची’ पोत चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से डिजाइन और निर्मित 2,000 टन का नई पीढ़ी वाला हरित, शांत और बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत है. यह समुद्री भूविज्ञान, समुद्री रसायन विज्ञान व समुद्री जीव विज्ञान आदि वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ प्रतिभा प्रशिक्षण, लोकप्रिय विज्ञान शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत आदि कार्य भी कर सकता है.
‘थोंगची’ पोत के मुख्य प्रौद्योगिकीविद ली चंगहुआ के अनुसार, इस पोत की कुल लंबाई 82 मीटर है और चौड़ाई 15 मीटर है. इसमें चालक दल के 15 सदस्यों और वैज्ञानिक अभियान दल के 30 सदस्यों को लिया जा सकता है और यह 8,000 समुद्री मील की दूरी तय करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ध्यान रहे कि डिजाइन में सुधार होने के बाद ‘थोंगची’ पोत में 460 वर्ग मीटर का डेक कार्य क्षेत्र, 320 वर्ग मीटर का प्रयोगशाला क्षेत्र, प्रति व्यक्ति 10.2 वर्ग मीटर रहने की जगह और कुल 100 वर्ग मीटर से अधिक का सम्मेलन क्षेत्र, व्याख्यान कक्ष, अवकाश क्षेत्र और फिटनेस क्षेत्र आदि शामिल हुए हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन के पहले महासागर श्रेणी के बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत का हस्तांतरण first appeared on indias news.
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया था संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तोˈ
तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने की माफी की मांग, आंदोलन की चेतावनी
गाजियाबाद: नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग की
नई दिल्ली : विजेंद्र गुप्ता ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, ई-विधान प्रणाली पर हुई चर्चा