नई दिल्ली, 14 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डीएमडीके पार्टी के संस्थापक और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिवंगत स्टार ‘कैप्टन’ विजयकांत को याद किया. उन्होंने वर्षों तक उनके साथ मिलकर काम करने का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने दिवंगत विजयकांत की पत्नी और डीएमडीके पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रेमलता विजयकांत के एक पोस्ट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र कैप्टन विजयकांत उत्कृष्ट थे! हम दोनों ने वर्षों तक बहुत निकटता से बातचीत की और साथ मिलकर काम भी किया. कई पीढ़ियों के लोग उन्हें समाज के लिए किए गए उनके अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं.”
प्रेमलता विजयकांत ने अपने पोस्ट में लिखा था, “कैप्टन विजयकांत सिर्फ तमिल सिनेमा और राजनीति में ही एक महान हस्ती नहीं थे, बल्कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री सहित कई लोगों का प्यार और सम्मान अर्जित किया. नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें हमेशा एक राजनीतिक सहयोगी से बढ़कर माना. वह उन्हें प्यार से ‘तमिलनाडु का शेर’ कहते थे और उनकी बीमारी के दौरान बड़े भाई की तरह उनके बारे में पूछते थे. उनका रिश्ता सच्चे स्नेह और आपसी सम्मान पर आधारित था – यह एक ऐसी दोस्ती थी जो राजनीति से परे थी.”
प्रेमलता विजयकांत ने वीडियो में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद विनम्र और सरल व्यक्ति बताया. उन्होंने बताया, “उन्होंने (पीएम मोदी ने) कहा कि ‘मैं आपके बड़े भाई जैसा हूं. मैं आपकी मदद करूंगा.’ मैं वे शब्द कभी नहीं भूल सकती.”
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कई कारणों से करती हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उनके अंदर सरलता है. वह स्वयं एक साधारण परिवार से आते हैं और इसके बावजूद प्रधानमंत्री बने. फिर भी वह काफी विनम्र और सरल हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी काफी विनम्र हैं. वह कभी प्रधानमंत्री जैसा व्यवहार नहीं करते हैं. पीएम मोदी हमारे भाई जैसे हैं.
बता दें कि डीएमडीके भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है. विजयकांत का 28 दिसंबर 2023 को 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें कैप्टन के निकनेम से भी जाना जाता था.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
JSW MG Hector Midnight Carnival: ₹4 Lakh Discount and London Trip for 20 Lucky Buyers
IPL 2025: MI vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
शिल्पा शेट्टी के प्रेम संबंध: बॉलीवुड के सितारों के साथ रिश्तों की कहानी
बांग्लादेश की सीक्रेट जेल की ख़ौफ़नाक कहानियां, जहां क़ैद होना था 'मौत से भी बदतर'
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी