बीजिंग, 8 अप्रैल . चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अमेरिकी धमकी के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर अमेरिका चीन, अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हितों की अनदेखी करता है और टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध शुरू करने पर जोर देता है, तो चीन अंत तक लड़ेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में धमकी दी कि यदि चीन अमेरिका के खिलाफ अपने टैरिफ प्रतिवाद को रद्द नहीं करता है, तो अमेरिका 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना जारी रखेगा.
इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ के दुरुपयोग ने विभिन्न देशों के वैध अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन किया है, विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है, नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला है. यह विशिष्ट एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक धौंस है और इसका अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा व्यापक रूप से विरोध किया जाता है. चीन इसकी कड़ी निंदा करता है और इसका कड़ा विरोध करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Vivo X200 Ultra Launching on April 21: A Flagship Beast with 200MP Camera and 6000 Nits Display
Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत, जानिए इससे आपको क्या होगा फायदा?
हरित क्रांति ने कैसे बिगाड़ा हमारा भोजन? जानें सच्चाई!
बांग्लादेश : राष्ट्रीय चुनाव में देरी का मुद्दा गर्माया, यूनुस से मुलाकात करेगी बीएनपी
कांग्रेस का प्रदर्शन, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा- अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है