New Delhi, 17 जुलाई . दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ‘जय भीम Chief Minister प्रतिभा विकास योजना’ और मोबाइल फोन खर्च को लेकर आरोपों का जवाब देते हुए ‘आप’ को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया.
उन्होंने के साथ खास बातचीत में कहा कि ‘आप’ ने 2022 में ‘जय भीम योजना’ को बंद कर दिया था और अब भाजपा पर इसे बंद करने का झूठा आरोप लगा रही है.
उन्होंने दावा किया कि इस योजना में ‘आप’ सरकार ने कोविड काल के दौरान 145 करोड़ रुपए का घोटाला किया, जबकि इसका बजट केवल 15 करोड़ रुपए था. इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को सौंपी गई है. मोबाइल फोन खर्च के मुद्दे पर सूद ने कहा कि मोबाइल आज की तारीख में एक जरूरी उपकरण है, जो जनप्रतिनिधियों के लिए चलता-फिरता ऑफिस है.
उन्होंने बताया कि 2013 में मंत्रियों और Chief Minister के लिए मोबाइल खर्च की सीमा क्रमशः 45,000 और 50,000 रुपए थी, जिसे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जीएसटी के अनुसार बढ़ाया गया.
सूद ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में केवल एक मंत्री ने इस खर्च का दावा किया, जबकि ‘आप’ के नेताओं ने कोविड काल में अपनी सीमा से अधिक लाखों रुपए के फोन खरीदे.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर चार मोबाइल लेने का आरोप लगाया और कहा कि ‘आप’ के नेता ‘बेरोजगार’ हैं, जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
सूद ने ‘आप’ नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बार-बार अपनी खर्च सीमा बढ़ाने की मांग करते रहे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘आप’ नेता ‘लाल किला’ भी अपने नाम करा लेंगे.
सूद ने ‘आप’ पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर ‘आप’ ने अच्छा काम किया होता, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए भाजपा सरकार पानी, सीवर, बस, स्कूल और फीस जैसे जरूरी काम कर रही है.
–
वीकेयू/एबीएम
The post कोविड काल में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने घोटाला किया था : आशीष सूद first appeared on indias news.
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना