New Delhi, 20 जुलाई . इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ Saturday को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 8 विकेट से जीता. इसी के साथ इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर सर्वाधिक महिला वनडे मैच जीतने वाला देश बन गया है.
इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 182 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 121 मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है.
इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के नाम था, जिसने 146 वनडे मुकाबलों में 120 जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 166 में से 86 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है. भारत ने अपने घर पर 131 में से 81 मैच जीते हैं. भारतीय महिला टीम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है.
लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
भारतीय टीम महज 6 के स्कोर पर प्रतिका रावल (3) का विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 42 रन जड़ते हुए टीम को संभाला. उनकी इस पारी में पांच चौके शामिल थे.
मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली, जबकि हरलीन देओल ने 16 और अरुंधति रेड्डी ने 14 रन टीम के खाते में जोड़े.
विपक्षी टीम की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक तीन शिकार किए. इनके अलावा एम अलॉर्ट और लिंसे स्मिथ को दो-दो सफलता हाथ लगी, जबकि चार्ली डीन ने एक विकेट अपने नाम किया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 29 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए.
इंग्लैंड को शुरुआत में 29 ओवरों में 144 रन का टारगेट मिला था. मेजबान टीम को एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 10.2 ओवरों में 54 रन की साझेदारी हुई.
टैमी ब्यूमोंट 35 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एमी जोन्स ने कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया.
19वें ओवर के दौरान एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और इंग्लैंड के टारगेट में बदलाव हुआ. इंग्लैंड को जीत के लिए 24 ओवरों में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे इंग्लैंड ने 21 ओवरों में हासिल कर लिया.
एमी जोन्स 57 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कप्तान ब्रंट ने टीम के खाते में 21 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक सफलता हाथ लगी.
भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा.
–
आरएसजी/
The post इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास first appeared on indias news.
You may also like
सुभाष घई को पसंद आई फिल्म 'सैयारा', बोले- 'नई स्टारकास्ट ने मचाया धमाल'
झारखंड: साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
कानून पर सवाल उठाने से पहले लालू-राबड़ी शासन याद करें तेजस्वी : केसी त्यागी
दर्शकों की बदलती रहती है पसंद, युवा चाहते हैं नया और अनोखा कंटेंट : अंजुम फकीह
जम्मू-कश्मीर: शोक का मौका या प्रचार का हथकंडा?