जमशेदपुर, 1 अक्टूबर . ऑनलाइन गेमिंग में लगभग 14 लाख रुपये गंवाने के बाद Lucknow में 14 वर्षीय छात्र के आत्महत्या कर लेने के मामले में Police ने Jharkhand के घाटशिला से एक साइबर क्रिमिनल सनत गोराई को गिरफ्तार किया है.
Lucknow से जमशेदपुर आई उत्तर प्रदेश की Police टीम ने उसे Jharkhand Police की मदद से घाटशिला मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर पकड़ा. उसके एक अन्य साथी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. Lucknow के मोहनलालगंज इलाके में कक्षा छह के छात्र यश यादव ने 15 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
Police जांच में सामने आया कि यश पिछले दो महीने से आरोपी से संपर्क में था. ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर मैक्स’ खेलते समय दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने गेमिंग आईडी बेचने के नाम पर यश से पैसे लिए, लेकिन आईडी नहीं दी. जब छात्र ने पैसे लौटाने की मांग की तो उसे धमकाया गया. इसी मानसिक दबाव के बीच उसने आत्महत्या कर ली.
Police ने आरोपियों से 4.71 लाख रुपये नकद, ठगी के पैसों से खरीदा गया एक एप्पल लैपटॉप, एसी और अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही 1.5 लाख रुपये के लेन-देन को विभिन्न ई-वॉलेट में फ्रीज कराया गया है. जांच में यह भी पता चला कि यश 2018 से मोबाइल और ऑनलाइन गेम खेल रहा था और उसके स्मार्टफोन से सीधे पिता के बैंक खाते से लेन-देन हो रहा था.
पैतृक संपत्ति की बिक्री से प्राप्त रकम का बड़ा हिस्सा इस साइबर ठगी में चला गया. उत्तर प्रदेश Police इस मामले के मुख्य आरोपी सनत गोराई को Lucknow ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. Police का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और ऑनलाइन जुए व गेमिंग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये बड़ा रिकॉर्ड
रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना! धोखे से होटल में ले जाकर देवर ने भाभी के साथ किया बलात्कार, यहाँ विस्तार से जाने पूरी घटना
चिता पर आग लगाने ही वाले थे` की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस से मातृभूमि की समृद्धि की शुभकामनाएं दी
केंद्र ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में पीआरआईपी योजना के तहत उद्योग और स्टार्टअप परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव किए आमंत्रित