नई दिल्ली, 7 अप्रैल . कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज और ईएसआई सी की टीमों ने आज यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर अपने अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान लगभग तय कर लिया है l
डीएसए संस्थानिक लीग के मैचों में कस्टम ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अर्बन को नितिन की हैट्रिक से 9-0 से रौंद डाला l शौर्य ने दो और कृष्ण, सायक, रिपु तथा अमित ने एक-एक गोल किया l दिन के दूसरे मुकाबले में जीएनसीटी (दिल्ली सरकार) ने प्रवेश के गोल से रिजर्व बैंक को 1-0 से हराया, जबकि तीसरे मैच में ईएसआईसी ने बैंक ऑफ़ इंडिया को पवन जोशी की हैट्रिक (4) से 7-0 से धो डाला l बैंकर गोली सुनील दत्त ने कई सुन्दर बचाव किए वरना विजेता टीम की जीत और बड़ी हो सकती थी l बाकी गोल प्रवीण रावत, राम सिंह और शेखर खन्ना ने बांटे l
कस्टम ने लगातार तीसरी जीत और ईएसआईसी ने चार मैचों में तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखा है l तेज गर्मी और ऊबड़ खाबड़ मैदान में बड़ी उम्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसलिए संतोषजनक कहा जाएगा क्योंकि 40 -50 साल में भी उनमें खेलने का जुनून बरकरार है l यदि कहीं कमी नजर आती है तो युवा खिलाड़ियों की l भाग लेने वाली टीमों को उम्मीद है कि अगले सीजन तक उनके बेड़े में कई नये खिलाड़ी शामिल हो जाएंगे l
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन ⁃⁃
दूल्हे के रंग के कारण दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
यूपी में शादी से पहले दुल्हन का प्रेमी के साथ भागना, परिवार में हड़कंप
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ⁃⁃
बिहार में प्रेमिका ने नवविवाहिता पर किया हमला, बाल काटे और आंखों में फेवीक्विक डाला