अहमदाबाद, 3 मई . गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 38 रनों से हराया. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 76 (38) रनों की कप्तानी पारी खेली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. सुदर्शन ने 48 रन (23 गेंद) और गिल ने 76 रन (38 गेंद) बनाए. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने तेज-तर्रार 67 रन (37 गेंद) बनाए. चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन (16 गेंद) और शाहरुख खान ने 6 रन बनाए. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट जयदेव उनादकट ने चटकाए. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में ट्रेविस हेड के 20 (16 गेंद) के रूप में लगा. अभिषेक शर्मा ने अपनी 74 रनों (41 गेंद) की पारी में चार चौके और छह गगनचुंबी छक्के जड़े. इनके अलावा तीसरे नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 13 (17 गेंद), चौथे नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 23 (18 गेंद) और पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा ने 3 कुछ खास नहीं कर पाए. कमिंडू मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 रन (10 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस ने 19 रन (10 गेंद) बनाकर संघर्ष किया, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. एसआरएच निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 38 रनों से गंवा दिया.
गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो और कोट्जे और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
BCCI Will Also Take Action Against Pakistan Team! : पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ लेगा एक्शन! एशिया कप को लेकर सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा
Parineetii Taking Generation Leap: जल्द आएगा 20 साल का लीप, स्टारकास्ट भी होगी रिप्लेस
राजस्थान में हैवानियत की हदें पार! साढ़े पांच साल की बच्ची के साथ 37 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, जानिए क्या है पूरा मामला
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय 〥
क्रेग हैमिल्टन-पार्कर की नई भविष्यवाणियाँ: रॉयल परिवार में हलचल