Mumbai , 6 अगस्त . अमृता खानविलकर मराठी और हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 60-61वें महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड का कार्यक्रम हाल ही में हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
एक्ट्रेस अभी भारत में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, ”आज का दिन मेरे लिए खास है क्योंकि महाराष्ट्र राज्य ने मुझे नई पहचान दी है. हमने ‘चंद्रमुखी’ में एक टीम की तरह काम किया और डायरेक्टर से लेकर स्पॉट बॉय तक, हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई. दर्शकों ने इसे जो प्यार दिया, वो आज भी दिखता है.”
अमृता ने कहा, “एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे जो नई पहचान मिली है ‘चंद्रमुखी’ के लिए, उसके लिए मैं महाराष्ट्र राज्य की शुक्रगुजार हूं. इस पल को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगी, ये मेरा पहला स्टेट अवॉर्ड है. यह पुरस्कार मुझे मेरे काम को नई ऊर्जा से और भी गुणवत्तापूर्वक करने के लिए प्रेरित करेगा.”
अमृता ने जूरी और महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की टीम को दिल से धन्यवाद कहा. ‘चंद्रमुखी’ फिल्म में अमृता के साथ आदिनाथ कोठारे लीड रोल में हैं. इस फिल्म को प्रसाद ओक ने डायरेक्ट किया है.
महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स State government देती है, जो मराठी भाषा की फिल्म और कलाकारों को मिलते हैं. इनकी शुरुआत 1963 में हुई थी. महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स सांस्कृतिक कार्य विभाग, महाराष्ट्र सरकार से गठित एक स्वतंत्र जूरी तय करती है.
एक स्पेशल जूरी भी होती है, जो सिनेमा पर अच्छे लेख लिखने वालों को भी सम्मानित करती है. इस अवॉर्ड का उद्देश्य सिनेमा में कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना तथा फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और निर्माताओं को प्रोत्साहित करना है.
–आईएएनस
जेपी/एबीएम
The post अमृता खानविलकर को पहला महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला, बोलीं- ‘मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी’ appeared first on indias news.
You may also like
Israel-Hamas: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान, गाजा में हर दिन इन कारणों से मारे जा रहे 28 बच्चे
Himachal Congress New President: कौन होगा हिमाचल कांग्रेस का नया अध्यक्ष, रेस में तीन नाम, जानें किसका पलड़ा भारी
संभल के साथ पाप करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी... विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, 659 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी
भारत के पास विशाल घरेलू बाजार, अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी समस्या नहीं : मार्क मोबियस
प्रयागराज में चार लाख का इनामी बदमाश ढेर