संभल, 19 अप्रैल . कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में जो भी हो रहा है, वह सही नहीं है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा, “सवाल किसी पर आरोप लगाने का नहीं है, बल्कि ये है कि सनातन को कैसे बचाया जाए. बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है. पश्चिम बंगाल और मुर्शिदाबाद हिंदुस्तान का हिस्सा है, लेकिन हिंदुओं के घरों में आग लगाने वाले ये सोच रहे हैं कि यह वेस्ट बंगाल नहीं, सिर्फ बंगाल है. ममता दीदी की सरकार है तो बंगाल ‘बांग्लादेश’ हो गया. इसे बांग्लादेश समझना बंद करो. हिंदुओं के ऊपर जो जुल्म हो रहा है, इसे रोको. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसका संज्ञान लेना चाहिए. हिंदुस्तान में हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है. पहले कश्मीर से हिंदुओं का पलायन हुआ, जिसका जख्म अब तक नहीं भरा है और अब बंगाल की धरती से पलायन हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “बंगाल की घटना पर सभी राजनीतिक दल चुप हैं और इसे लेकर कोई प्रदर्शन भी नहीं किया जा रहा है. वहां हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ फैसला लेना चाहिए. अगर हिंदुस्तान की धरती पर हिंदू नहीं रहेंगे, तो फिर कौन रहेगा? बंगाल रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की धरती है. बंगाल में जो हो रहा है, ऐसा तालिबान के राज में होता है. जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में होता है, ऐसा हिंदुस्तान में नहीं होगा. इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए.”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भारत में कानून, संविधान, सुप्रीम कोर्ट और संसद है. प्रधानमंत्री मोदी के रहते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि रॉबर्ट वाड्रा के साथ अन्याय नहीं होगा, उनको पूरा न्याय मिलेगा. मगर, रॉबर्ट वाड्रा के साथ कांग्रेस बहुत अन्याय कर रही है. कांग्रेस ने उनको बहुत बेइज्जत किया है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
परिवार में थे 13 लोग अब सिर्फ 5 ही बचे हैं, पल भर में कई जिंदगियां हो गईं खत्म
किस करना है बीमारियों को न्योता, ये लोग हो जाएं सावधान
घर के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस लगी है... लखनऊ में वर्चुअल कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर रहे साइबर जालसाज
46 साल की बिपाशा बसु कैमरा देखते ही तिलमिलाईं, पपाराजी गाड़ी तक जबरन घुसे तो गुस्से में मुंह पर बंद किया दरवाजा
IndiGo Flight Carrying Omar Abdullah Diverted to Jaipur Amid “Operational Chaos” at Delhi Airport