नोएडा, 21 अप्रैल . नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने सोमवार को एक्सप्रेसवे से लेकर सेक्टर 104, 105, 110, गेझा-भंगेल और भंगेल रोड तक का निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी, अव्यवस्था, जलभराव एवं निर्माण कार्यों में लापरवाही पाई गई. दो कंपनियों पर कुल छह लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया.
निरीक्षण के बाद आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भंगेल-सलारपुर में नाले की सफाई न करने पर अमृत कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.
वहीं, सेक्टर 82, 105, 108, 110, 137, 141 आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाए जाने पर न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेज पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.
सफाई में लापरवाही पर जनस्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्यामवीर और स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार भाटी को निलंबित करने तथा सहायक परियोजना अभियंता राहुल कुमार का एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए जिनमें एलिवेटेड रोड के नीचे क्षतिग्रस्त मार्गों की शीघ्र मरम्मत, रोड लाइट्स का एक माह में कार्य पूर्ण करना, नालियों में सीवर बहाने वाली सोसायटियों पर एफआईआर और पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश, निर्माणाधीन चौराहों की गुणवत्ता जांच में कोर्स सैंड खराब पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर को दंड भी दिया गया.
प्राधिकरण द्वारा यह सख्ती क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और अव्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से की गई है. सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तय समय सीमा में सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए.
निरीक्षण में सबसे पहले एक्सप्रेसवे पर फाउंटेन का कार्य अधूरा पाया गया, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश विद्युत यांत्रिकी विभाग को दिया गया. सेक्टर 14ए से शुरू हुए निरीक्षण में किसी भी स्थान पर सफाईकर्मी उपस्थित नहीं मिले, जिस पर उनके वेतन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए.
सेक्टर 105 में एक्सप्रेसवे सोसायटी के सामने सर्विस रोड पर कूड़े के ढेर पाए गए. सफाई निरीक्षक एवं ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
सेक्टर 104 स्थित एटीएस हेमलेट और सेक्टर 110 की लोटस पनॉश सोसायटी के पास सर्विस रोड गंदा पाया गया और बाउंड्री से नाले का पानी सड़क पर बहता पाया गया. इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. सेक्टर 110 में नाले में गंदा पानी सीधे बहाने की पुष्टि हुई, जिस पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई.
यथार्थ अस्पताल के सामने की त्रिकोणीय भूमि को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए.
भंगेल में एलिवेटेड रोड के नीचे भारी गंदगी, सीमेंट ब्लॉक, कूड़े के ढेर और आवारा पशु मिले. सभी को हटवाने, नाले की सफाई कराने और अव्यवस्थित ठेली-रेहड़ी वालों को हटाने के निर्देश दिए गए.
सेक्टर 132 में डीपीएस स्कूल के पास अवांछित पेड़ और अव्यवस्थित क्षेत्र को विकसित करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिए गए.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बस ने महिला को रौंदा, मौत: हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार ι
वक्फ के बहाने योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को बनाया गया निशाना : अग्निमित्रा पॉल
चट्टानों से टपकती जिंदगी, पानी की बूंदों पर टिका है खुसरा गांव का वजूद
धोखा और झूठ बोलकर की शादी, 17 साल तक करता रहा यौन शोषण, मदद की गुहार लगाते हुए तहसीलदार के पास पहुंची महिला ι
राजस्थान में प्रेमी की गिरफ्तारी: गांववालों ने किया बंधक