न्यूयॉर्क, 27 सितंबर . ईरानी President मसूद पेजेशकियान ने तेहरान रवाना होने से पहले पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि उन्हें अमेरिका की शर्त मंजूर नहीं है.
उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन ने तेहरान से प्रतिबंधों को लेकर एक शर्त रखी. उन्होंने तीन महीने की मोहलत के बदले हमें अपना सारा समृद्ध यूरेनियम सौंपने की मांग की थी, जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया.
ईरानी President पेजेशकियान ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका चाहता है कि “हम अपना सारा समृद्ध यूरेनियम उन्हें सौंप दें और बदले में वे हमें प्रतिबंधों से तीन महीने की छूट दें. यह किसी भी तरह से मंजूर नहीं है.” यह बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान आया, जहां ईरान प्रतिबंधों से बचने की कोशिश में जुटा है. यूरोपीय देशों ने ‘स्नैपबैक’ को लेकर अपना फैसला सुना दिया है.
वहीं, ईरानी न्यूज एजेंसी मेहर ने पेजेशकियान की उस बैठक का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने किसी भी प्रतिबंध के आगे नतमस्तक न होने का दृढ़ निश्चय लिया था. दरअसल, अमेरिका में कुछ ईरानी प्रवासियों के साथ President पेजेशकियान ने एक बैठक की. इसमें इजरायल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इजरायली शासन ने यह मान लिया था कि लोग ईरान पर उसके हमले का समर्थन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि दुश्मन यह मानता है कि वह प्रतिबंधों और स्नैपबैक के जरिए ईरान के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है. लेकिन ऐसी समस्याएं राष्ट्र को मजबूत और अधिक दृढ़ बनाती हैं. पेजेशकियान ने कहा कि ईरान का किसी से कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन वह दबाव और प्रतिबंधों के आगे झुकेगा भी नहीं.
पड़ोसियों के साथ सहयोग बढ़ाने के Government के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 17 पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क स्थापित करना ईरान के लिए प्रतिबंधों को बेअसर करने के लिए पर्याप्त है.
–
केआर/
You may also like
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना ने अशनूर को कहा पाखंडी और उठाए परवरिश पर सवाल, अभिषेक पर फेंका पानी तो जमकर हुआ बवाल
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा