चेन्नई, 18 मई . निर्देशक विजय कनकमेडला ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैरवम’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने ‘भैरवम’ के लिए 14 दिनों तक दिन-रात मिलकर काम किया है. निर्देशक ने टीम की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
निर्देशक विजय कनकमेडला ने ‘भैरवम’ में अपने तीनों कलाकारों की तारीफ करते हुए बताया कि वे बेहद सहयोगी रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए पूरी टीम ने 14 दिनों तक रात-रात भर शूटिंग की.
अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी एक्शन-थ्रिलर ‘भैरवम’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निर्देशक विजय कनकमेडला ने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा कि तीन हीरो को संभालना मुश्किल होगा. लेकिन तीनों ने मेरा बहुत साथ दिया. तीनों ऑफ-स्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. सेट पर करीब 900 लोग थे और सभी ने दिन-रात मिलकर काम किया.”
‘भैरवम’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ की रीमेक है, जिसमें सूरी, शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
निर्देशक ने फिल्म की कहानी और नए सीरीज में होने वाले बदलाव पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया, “मुझे कमर्शियल एंटरटेनर के तौर पर कहानी बहुत पसंद आई. साथ ही तीन हीरो के साथ काम करने का मौका भी मिला. इसलिए मैंने फिल्म के लिए हां कहा. तेलुगू संस्करण में वही ऑर्गेनिक इमोशन होगा जो ओरिजिनल में था. किरदार और उनकी प्रस्तुति मेरी शैली के अनुसार है. ‘भैरवम’ में वो सभी कमर्शियल वैल्यूज होंगी जो एक तेलुगु फिल्म में होनी चाहिए. आपको लगेगा कि यह फिल्म नई है. आपको लगेगा कि यह ओरिजिनल से बेहतर है. दर्शक रोमांचित महसूस करेंगे.”
निर्देशक ने यह भी बताया कि फिल्म का नाम ‘भैरवम’ रखने के पीछे क्या कारण था. उन्होंने बताया, ” ‘भैरवम’ शीर्षक का चुनाव हमने उसकी कहानी के हिसाब से रखा है. फिल्म में भक्ति भाव का एंगल भी है. जिस गांव पर कहानी आधारित है, उसमें एक भगवान भैरव का मंदिर है, इसी के आधार पर हमने फिल्म का नाम ‘भैरवम’ रखा है.”
श्री सत्य साईं आर्ट्स बैनर तले केके राधामोहन ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा, मनोज मांचू, नारा रोहित के साथ अदिति शंकर, आनंदी और दिव्या पिल्लई मुख्य भूमिकाओं में हैं.
‘भैरवम’ इसी साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/केआर
You may also like
पानी और बिजली की समस्या को लेकर बैठक
भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश : दिलीप घोष
अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद
IPL 2025: LSG vs SRH, मैच-61 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
42 साल के जेम्स एंडरसन का जलवा बरकरार, काउंटी क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, Viral हुआ विकेट का Video