रांची, 19 अप्रैल . वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद से ममता सरकार बैकफुट पर है. शनिवार को रांची में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता शामिल हुए.
शनिवार को झारखंड विश्व हिंदू परिषद प्रांत के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई. हिंदुओं के घरों को जलाया गया. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया. जान बचाने के लिए हिंदुओं को पलायन करना पड़ा. आज इसी के विरोध में देशभर में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आज हम लोगों ने राजभवन के पास धरना दिया. हमारी मांग है कि बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त किया जाए.
विहिप के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि बंगाल में कुछ दिनों से वक्फ को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. मुर्शिदाबाद सहित अन्य जिलों में हिंदुओं पर जिहादियों द्वारा अत्याचार किया गया. लेकिन, बंगाल सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया. मजबूरन वहां हिंदुओं को पलायन करना पड़ा. उन्होंने दावा किया है कि बंगाल से करीब 500 परिवार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में आसरा ले चुके हैं और उनमें भय का माहौल है. वह बंगाल वापस नहीं जाना चाहते हैं. बंगाल सरकार द्वारा जो उनके साथ बर्ताव किया गया है, ऐसा लगता है कि वह बंगाल के निवासी नहीं हैं. इसीलिए हमारी मांग है कि बंगाल सरकार तुरंत बर्खास्त की जाए. राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे विहिप के कार्यकर्ताओं ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है.
बता दें कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती भी कर चुके हैं. मिथुन ने बंगाल की ताजा स्थिति को दुखद बताया है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
बंगाल संभालने में ममता बनर्जी पूरी तरह विफल: दिलीप घोष
Nikki Tamboli Oops Moment: पैपराजी के सामने गिरने से बची एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो
Madhya Pradesh Begins Teacher Recruitment Exams for Over 10,000 Posts Across 13 Cities
एक दिन में कितना कमाते हैं भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, होती है करोड़ों की कमाई
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का महत्व: आर्थिक समस्याओं के समाधान