बीकानेर, 30 सितंबर . केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संसद सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में देश में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि हम अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों और तकनीकों को अपनाएं ताकि India आत्मनिर्भर बन सके.
उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से GST में कमी आई और उसी को ध्यान में रखते हुए Government ने बचत उत्सव कार्यक्रम शुरू किया. इस पहल को दुकानदारों और ग्राहकों, दोनों ने सराहा है, क्योंकि इससे वस्तुओं के भाव कम हुए हैं और क्रयशक्ति को बढ़ावा मिला है.
मंत्री ने कहा कि Prime Minister को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाना ही पड़ता है और India के सामने उन संसाधनों का महत्व और बढ़ जाता है, जो क्रिटिकल मिनरल्स हैं, जैसे यूरेनियम, लिथियम और पोटाश.
उन्होंने बताया कि पोटाश India में भरपूर उपलब्ध है और उसके लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहली बिडिंग में कोई प्रस्ताव नहीं आया था, लेकिन दूसरी बिडिंग में प्रमुख कंपनी वेदांता ने प्रस्ताव दिया है. जल्द ही पोटाश खनन कार्य शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सेरेमिक का रॉ-मटेरियल Gujarat और अन्य जगहों पर यहीं से जा रहा है. Chief Minister भजनलाल शर्मा के सामने प्रस्ताव भी रखा गया है कि यहां सेरेमिक हब स्थापित किया जाए. इस प्रस्ताव पर काम चल रहा है और आने वाले समय में तेजी से सेरेमिक का कार्य बढ़ते हुए देखेंगे.
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से बीकानेर से वकील जोधपुर हाईकोर्ट में पैरवी कर सकेंगे. ऐसी मांग केवल Rajasthan में नहीं बल्कि पूरे देश के कई हिस्सों से आ रही है. एक समिति बनाई गई है और सभी पक्षों की सहमति से शीघ्र समाधान निकाले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क आत्मनिर्भर India की योजनाओं का हिस्सा है. इसके अलावा वंदे India ट्रेनें भी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी पहल हैं और यात्रियों को सुविधाजनक सफर प्रदान करेंगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
गांधी जयंती : राहुल-अखिलेश और केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं ने महात्मा गांधी को किया नमन
दुनिया में 500 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति बने एलन मस्क
पिछले 23 साल से टीम इंडिया को हराने का सपना देख रही है वेस्टइंडीज, रिकॉर्ड देखकर हर भारतीय करेगा गर्व
Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा आजीवन बैन, कारण कर देगा आपको हैरान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र, अमेरिकी टैरिफ़ पर भी बोले